
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने काफी सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, लेकिन जांच में पता चला कि महिला को बाढ़ दिखाने के बहाने पति अपने साथ ले गया और उफनती हुई पार्वती नदी में पीछे से धक्का दे दिया था. जिससे तेज बहाव में वह बह गई. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. आरोपी पति सरकारी कर्मचारी है और लोक निर्माण विभाग में वर्क चार्ज में पदस्थ है. मृतका भी आदिम जाति कल्याण विभाग में कर्मचारी थी.
ये है मामला
भितरवार थाना में बीती 12 सितम्बर को दलवीर जाटव के बेटे सोनू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरी मां सावित्री बाई अचानक गायब हो गई है. पुलिस ने इस शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली. भितरवार थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी ने परिजनों से पूछताछ की फिर भी मामले का खुलासा नहीं हो सका. लेकिन लेकिन कुछ ऐसे तथ्य प्रकाश में आए कि इस मामले में संदेह बढ़ गया.
ये भी पढ़ें
पुलिस को बताई ये बात
उसने बताया कि 12 सितम्बर को नदी उफान पर थी . रात 8 बजे वह उसे पार्वती नदी में आई बाढ़ दिखाने के बहाने घर से नदी पर ले गया और फिर उसे नदी दिखाते में ही धक्का दे दिया जिससे तेज बहाव में वह बह गई . पुलिस आरोपी पति को नदी पर उस स्थान पर भी लेकर गई जहां पत्नी को धक्का दिया था. इसके बाद पुलिस ने नदी से बाढ़ का पानी उतरने का इंतजार किया और बीते रोज घटना स्थल से कुछ दूरी पर मृतका सावित्री बाई शव मिल गया. पुलिस ने शव को नदी से निकला कर पीएम के लिए समुदायक स्वस्थ्य केन्द्र भेजा.
एसपी राकेश सगर ने बताया कि आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूलते हुए पहले तो यह बताया कि वह लगातार बीमार रहती थी जिससे वह बहुत परेशान रहता था साथ ही यह भी बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी कि पत्नि का किसी अन्य पुरुष के प्रसंग चल रहा है. इसी वजह से उसने अपनी पत्नी को नदी में आई बाढ़ में धक्का दिया, ताकि किसी को पता भी नहीं चलेगा.
ये भी पढ़ें