मध्य प्रदेश में शिकारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह राष्ट्रीय पशु बाघ (National Animal Tiger) तक शिकार कर रहे हैं. यह घटना सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व (Sanjay Tiger Reserve) से सामने आई है. कुछ दिनों पहले आरोपियों ने बाघ का शिकार कर लिया था. इसके बाद उसके अंगों के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. फिर उन अंगों को जगह-जगह छिपा दिया.

बाघ की हत्या की जानकारी मिलने पर वन विभाग और पुलिस विभाग ने जांच शुरू कर दी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. जब पुलिस बोचरो के रहने वाले अमरीश लोनी और लल्लू कोल तक पहुंची तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके बताए गए स्थानों पर तलाश शुरू कर दी, जहां से पुलिस ने बाघ के टुकड़ों को बरामद कर लिया.
करंट लगाकर मारा था बाघ
वन विभाग ने बताया कि आरोपी अमरीश और लल्लू ने करंट लगाकर बाघ की हत्या की थी. फिर उसके टुकड़ों को खेत में दबा दिया था. साथ ही कुछ अंगों को बोरे में भरकर तालाब में भी फेंक दिया था, ताकि किसी को बाघ के अवशेष न मिलें. जब आरोपी गिरफ्तार हुए तो पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की. फिर खेत और तालाब से बाघ के टुकड़ों को बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें- सऊदी में 42 भारतीयों के मरने की आशंका, सऊदी में तीर्थयात्रियों की बस डीजल टैंकर से टकराई; हेल्पलाइन नंबर जारी