Derogatory Remarks: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार को बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि युवक ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए बागेश्वर धाम आचार्य के खिलाफ अपमानजनक भाषा में टिप्पणी की थी.
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज किया मामला
अमिलिया थाना अंतर्गत निवासी युवक पर आरोप है कि उसने बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी थी. बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया.
शिवम वर्मा के रूप में हुई अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक की पहचान
रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग सेना गोरक्षक प्रमुख जिला अध्यक्ष सीधी पंकज कुमार पाण्डेय युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस 25 वर्ष युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. सेमरी थाना अमिलिया निवासी आरोपी युवक की पहचान शिवम वर्मा पिता शिव प्रसाद वर्मा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में दशरथ मांझी प्रयास, सड़क बनाने के लिए दुर्गम पहाड़ी के चट्टानों से लोहा ले रहे ग्रामीण
पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ किया था गाली-गलौज वाली भाषा प्रयोग
आरोप है कि आरोपी युवक शिवम कुमार वर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बारें में अभद्र टिप्पणी, गाली-गलौज और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट किया गया. जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
/ये भी पढ़ें-खुलेआम नकल का मिला था VIDEO सबूत, परीक्षा सेंटर पर फिर भी जारी है एग्जाम, गाइड लेकर Exam में बैठे थे छात्र!