विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 10, 2023

सनातन धर्म की निंदा और अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे... कांग्रेस पर शिवराज ने साधा निशाना

शिवराज ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता उदयनिधि स्टालिन और ए राजा का नाम लिए बगैर कहा, 'सनातन धर्म सबके मंगल और कल्याण की कामना करता है, जबकि कुछ लोग सनातन धर्म को वायरस, डेंगू, मलेरिया और एड्स कह रहे हैं.'

Read Time: 3 min
सनातन धर्म की निंदा और अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे... कांग्रेस पर शिवराज ने साधा निशाना
कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रहे CM शिवराज सिंह चौहान

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी दल सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने खरगोन जिले के सेंधवा में शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया सनातन परंपराओं को अपना रही है और 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना इस परंपरा का हिस्सा है.

शिवराज ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता उदयनिधि स्टालिन और ए राजा का नाम लिए बगैर कहा, 'सनातन धर्म सबके मंगल और कल्याण की कामना करता है, जबकि कुछ लोग सनातन धर्म को वायरस, डेंगू, मलेरिया और एड्स कह रहे हैं. आज हम सब प्रस्ताव पारित कर रहे हैं कि सनातन धर्म की निंदा और अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे.' उन्होंने कहा,

'हम सब धर्मों का सम्मान करते हैं. क्या कोई सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त करेगा. कांग्रेस का राजनीति में धर्म को अपमानित करने का षड्यंत्र किसी भी कीमत पर नहीं सफल नहीं होने दिया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : ग्वालियर : CM शिवराज के कार्यक्रम के दौरान चप्पे-चप्पे पर होगा पुलिस का पहरा, ड्रोन से होगी निगरानी

शिवराज ने लगाया 'झूठ फैलाने' का आरोप
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उन पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को सिर्फ झूठ का सहारा है लेकिन इस बार इस तरह के फर्जी सहारे काम नहीं आएंगे. यही कारण है कि उन्हें जन आक्रोश झेलना पड़ता है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें : सीधी में हुई जन आशीर्वाद यात्रा की एंट्री, फग्गन सिंह बोले- ''BJP गरीबों के कल्याण के लिए काम करती है''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close