विज्ञापन

IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर में ढहा इंडिया का अभेद किला! न्यूजीलैंड ने 41 रन से हराया

IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर में भारत का अभेद किला ढह गया. तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 41 रन से हराया. इंदौर के मैदान पर लंबे समय से अजेय रही भारतीय टीम की हार ने फैंस को चौंका दिया. इस मुकाबले में कीवी गेंदबाजों और बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन नजर आया. 

IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर में ढहा इंडिया का अभेद किला! न्यूजीलैंड ने 41 रन से हराया

IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर में टीम इंडिया का मजबूत किला आखिरकार ढह गया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 41 रन से मात दे दी. इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 2‑1 से कब्जा जमा लिया.

रविवार (18 जनवरी 2026) को खेले गए इस मुकाबले में भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गया. 338 रन के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम शुरुआत भले ही ठीक कर पाई, लेकिन लगातार विकेट गिरने से मैच हाथ से निकल गया. 

न्यूजीलैंड की मजबूत बल्लेबाजी, 337 रन बनाए

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 337 रन बनाए. डैरेल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शानदार शतकीय पारियों ने भारतीय गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा दीं. हालांकि शुरुआती ओवरों में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 5 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभाल लिया.

विराट कोहली की शतकीय पारी बेकार

लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने एक बार फिर अपने क्लास की झलक दिखाई. चौथे नंबर पर उतरे कोहली ने 108 गेंदों में 124 रन की जुझारू पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 114.81 रहा. उनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने 57 गेंदों में 53 रन और हर्षित राणा ने 43 गेंदों में 52 रन का योगदान दिया.

कीवी गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की ओर से जैकरी फॉक्स और क्रिस्टियन क्लार्क ने तीन‑तीन विकेट झटककर भारत की रनचेज को पटरी से उतार दिया. जेडेन लेनॉक्स को दो सफलता मिली, जबकि काइल जैमीसन ने एक विकेट चटकाया. अहम मौकों पर कीवी गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी भारत पर भारी पड़ी.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड:
डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), ज़ाकरी फॉक्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनॉक्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close