विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2023

कांग्रेस को ऐसे हथकंडों से नहीं मिलेगी सफलता... जन आशीर्वाद यात्रा पर हमले के बाद बोले शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, 'मैं कांग्रेस से इतना ही कहना चाहता हूं कि उसे इस तरह के हथकंडों से सफलता नहीं मिलेगी. वे (कांग्रेस नेता) कुछ भी कर लें, भाजपा भारी बहुमत से आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगी.'

कांग्रेस को ऐसे हथकंडों से नहीं मिलेगी सफलता... जन आशीर्वाद यात्रा पर हमले के बाद बोले शिवराज
नीमच में बीजेपी की यात्रा पर पथराव के बाद बोले शिवराज

नीमच : मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमले के एक दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को इस तरह के हथकंडों से आगामी विधानसभा चुनाव में सफलता नहीं मिलेगी. हालांकि, विपक्षी कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चीता प्रोजेक्ट की अव्यवहारिक योजना लादने से नाराज नीमच-मंदसौर इलाके की जनता का सरकार के खिलाफ गुस्सा निकल रहा है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा पर हमले के सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने दावा किया कि हमलावर कांग्रेस से जुड़े हैं.

चौहान ने इंदौर में मीडिया से कहा, 'आगामी विधानसभा चुनावों से पहले निकाली जा रही 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान भाजपा को मिल रहा जन समर्थन देखकर कांग्रेस बौखला गई है.' उन्होंने कहा, 'प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पत्थरों की बात पहले से कह रहे थे और उनकी यह बात कई संदेह पैदा करती है.' मुख्यमंत्री ने कमलनाथ के 'पत्थरों की बात' वाले कथित बयान का ब्योरा नहीं दिया. चौहान ने कहा कि 'जन आशीर्वाद यात्रा' पर मंगलवार रात हुए पथराव की जांच के निर्देश दिए गए हैं और इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है, उन पर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : ग्वालियर में ताकत झोंकने को तैयार BJP, शिवराज के रोड शो की तैयारी में जुटी 'लाड़ली बहना सेना'

'इस तरह के हथकंडों से नहीं मिलेगी सफलता'
मुख्यमंत्री ने कहा, '..लेकिन मैं कांग्रेस से इतना ही कहना चाहता हूं कि उसे इस तरह के हथकंडों से सफलता नहीं मिलेगी. वे (कांग्रेस नेता) कुछ भी कर लें, भाजपा भारी बहुमत से आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगी.' उन्होंने यह भी कहा कि सूबे की राजनीति हमेशा से शालीन रही है और कांग्रेस निचले दर्जे के हथकंडे न अपनाए. देश के नाम को लेकर 'भारत बनाम इंडिया' के विवाद पर चौहान ने कहा कि देश का नाम पहले से भारत है और हमेशा भारत ही रहेगा.

यह भी पढ़ें : BJP विधायक की बगावत: नारायण त्रिपाठी ने बनाई खुद की पार्टी, कहा-230 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

'हताशा की तरह बढ़ रही है कांग्रेस'
गृह मंत्री मिश्रा ने रीवा में मीडिया से कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था कि मणिपुर की तरह मध्य प्रदेश में भी पथराव हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने नूंह (हरियाणा) हिंसा का उदाहरण देते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश में इसकी पुनरावृत्ति हो सकती है. मिश्रा ने कहा, 'वे (कमलनाथ एवं दिग्विजय) एक तरह से उकसाने का काम कर रहे थे.' उन्होंने कहा, 'नीमच पथराव (घटना) में कांग्रेस से जुड़े खेमा गुर्जर सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और ये कांग्रेस से जुड़े हुए लोग हैं. अब कांग्रेस हताशा और निराशा की तरफ बढ़ रही है, तो स्वाभाविक रूप से इस तरह के हथकंडों का ही वह सहारा लेगी. प्रदेश की जनता को यह समझना चाहिए.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close