
Maihar News in Hindi: केंद्रीय कृषि मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) अल्प प्रवास पर मैहर जिले के गहवारा पहुंचे, जहां उन्होंने किसान संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने किसानों से सीधा संवाद करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि मैहर क्षेत्र में किसानों के लिए एक फार्म हाउस विकसित किया जाएगा, जहां उन्हें खेती-किसानी से जुड़ी तकनीकी जानकारी और प्रशिक्षण प्राप्त होगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मां शारदा लोक के निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है, जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी.
किसानों को दिलाई शपथ
उन्होंने किसानों से स्वदेशी अपनाने और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ भी दिलाई. चौहान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने ‘लखपति दीदी' योजना के माध्यम से महिलाओं की आमदनी बढ़ाने का काम किया है और भविष्य में इसे और विस्तार दिया जाएगा.
सरकार करेगी खाद का प्रबंध - शिवराज सिंह
खाद की समस्या पर बोलते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से धैर्य रखने की अपील की. उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार से चर्चा कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही उन्होंने भरे मंच से जिला प्रशासन को निर्देश दिए की खाद की कालाबाजारी पर सख्त छापामारी कर कार्यवाही की जाए. चौहान ने स्पष्ट कहा कि खाद की बोरियों के साथ जबरन जिंक या अन्य सामग्री किसानों पर न थोपी जाए.
ये भी पढ़ें :- Ladli Behna Yojana: झाबुआ से लाडली बहनों को 28वीं किस्त; CM मोहन के हाथों ₹345 करोड़ की सौगात
लाड़ली बहना बनेगी आर्थिक सशक्त
महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि "लाड़ली बहना योजना" के लाभार्थियों को लखपति बनाने का लक्ष्य सरकार का है. उन्होंने घोषणा की कि आगामी दीपावली पर योजना की किस्त बढ़ाकर दी जाएगी, जिससे बहनों को अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा.इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री की घोषणाओं का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें :- सीएम मोहन यादव का पीएम मित्र पार्क से बड़ा ऐलान, कहा - लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार