Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) में बिजली की चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां रन्नौद के एक वार्ड की बिजली काटी तो लोगों ने अवैध ट्रांसफार्मर ही तान दिया. विभाग को जब इस चोरी का पता चला तो खुद अफसरों के ही होश उड़ गए और फिर हड़कंप मच गया. विभाग के कर्मचारियों ने अवैध ट्रांसफार्मर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है.
ये है मामला
शिवपुरी जिले के रन्नौद कस्बा के वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाले लोगों के ऊपर बिजली विभाग का 2,260000 रुपए का बिजली बिल बकाया था. इस दौरान इस क्षेत्र की बिजली काट दी गई थी. बिजली कटने की वजह से 23 परिवार प्रभावित हो रहे थे.
लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन लोगों ने बिजली का बिल भरना उचित नहीं समझा और अवैध रूप से बिजली का एक ट्रांसफार्मर ही फिट कर डाला.
ये भी पढ़ें Indian Railways: क्षेत्र के विकास के लिए सिंधिया ने उठाया बड़ा कदम, रेल मंत्री वैष्णव से मिलकर की ये मांग
FIR दर्ज कराई
इन्हीं लोगों तक इस अवैध ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई की जा रही थी. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर राजीव तिवारी ने रन्नौद थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा कर अवैध ट्रांसफार्मर बरामद किया है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर राजीव तिवारी ने जब तक किए गए ट्रांसफर को पुलिस के हवाले किया है जिससे बिजली की गैरकानूनी सप्लाई की जा रही थी. यह बिजली चोरी का अपने आप में एक अनोखा मामला है .
ये भी पढ़ें बजट की पाठशाला: उन कठिन शब्दों को आसान भाषा में समझिए, जिसका जिक्र वित्त मंत्री करेंगी