
शिवपुरी के नरवर थाना के मगरोनी में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार 4 लोगों के साथ कुछ मवेशी भी इस दुर्घटना में मारे गए हैं. कुछ लोग मवेशियों को मिनी ट्रक में भरकर धौलपुर ले जा रहे थे..तभी नरवर-भितरवार सड़क मार्ग पर ये मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गया. जिसके कारण 4 लोग और 4 मवशियों की मौत हो गई.
मॉडिफाइड किया गया था मिनी ट्रकबताया जा रहा है कि इस ट्रक को मॉडिफाइड करके बनाया गया था और ज्यादा मवेशी होने के कारण इसका
संतुलन बरकरार नहीं रह पाया और ये गिर गया. इस दुर्घटना में नासिर कुरैशी, सन्नू कुरैशी, समीर कुरैशी, शरीफ कुरैशी की मौके पर ही मौत हो गई. ये चारों लोग धौलपुर के रहने वाले थे. ये लोग इस क्षेत्र से मवेशी खरीद कर धौलपुर वापस जा रहे थे.
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.