Shivpuri Accident CCTV Footage: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले से एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है, जिसने लोगों का दिल दहला दिया है. एक सड़क दुर्घटना में पहले दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गए. इसी दौरान पीछे से आ रही एक पानी से भरे हुए टैंकर का पिछला पहिया बाइक सवार के सर के ऊपर से निकल गया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दर्दनाक हादसे का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है. पूरा मामला जिले के फतेहपुर रोड का बताया गया है.
वायरल हुआ घटना का वीडियो
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बाइक का टक्कर और टैंकर का बाइक सवार के सर पर चढ़ने की घटना साफ नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें :- महिला शिक्षकों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का किया घेराव,समायोजन की मांग को लेकर कर रहीं नारेबाजी
पकड़ा गया टैंकर का ड्राइवर
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का संज्ञान लिया. घटना में युवक की जान जाने के मामले में पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर पानी के टैंकर और बाइक सवार से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- Baloda Bazar: 820 क्विंटल धान गायब, कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, साढ़े 20 लाख रुपए की बैंक गारंटी जब्त करने के दिए निर्देश