विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2025

महिला शिक्षकों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का किया घेराव,समायोजन की मांग को लेकर कर रहीं नारेबाजी

Chhattisagrh News: महिला शिक्षकों ने राजधानी रायपुर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का घेराव किया है.समायोजन की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहीं हैं.

महिला शिक्षकों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का किया घेराव,समायोजन की मांग को लेकर कर रहीं नारेबाजी

Women teachers protest : छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर है. यहां महिला शिक्षिकाओं ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का घेराव किया है. समायोजन की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही हैं. यहां सुबह 5  बजे से महिलाओं ने डेरा डाला हुआ है. महिलाओं के इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.

ये है मामला

दरअसल सरकार ने बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश  31 दिसंबर 2024 को जारी किया था.  इसके तहत 3000 सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया है.  आदेश जारी  होने के बाद  सहायक शिक्षक लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इस बीच राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में  B.Ed महिला सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर शनिवार की सुबह मंत्री ओपी चौधरी के बंगले पहुंच गईं.

रोते-बिलखते हुए नारेबाजी कर रही हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस लगातार इन्हें यहां से हटने की समझाईश दे रही है. लेकिन महिलाएं अपनी मांगों को मनवाने के लिए अड़ी हुई हैं. 

कई दिनों से चल रहा है प्रदर्शन

दरअसल सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन राजधानी रायपुर में कई दिनों से चल रहा है. सहायक शिक्षक नवा रायपुर धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अलग-अलग तरीकों से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचा रहे हैं. इसके तहत बीजेपी कार्यालय घेराव, जल शमाधि और शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. नौकरी से निकाले जाने के बाद भारी नाराजगी देखी जा रही है. 

ये भी पढ़ें विष्णु सरकार का कड़ा एक्शन... एक ही दिन में 9 अफसरों को किया सस्पेंड, ठेकेदार पर भी होगा एक्शन

ये भी पढ़ें 820 क्विंटल धान गायब, कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, साढ़े 20 लाख रुपए की बैंक गारंटी जब्त करने के दिए निर्देश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close