विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 25, 2023

शिवपुरी : ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा

शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. करैरा पुलिस ने रतन कुंडू नाम के बदमाश को पकड़ा है, ये बदमाश उत्तर प्रदेश के गोंड़ा का बताया जा रहा है. पुलिस ने इसके पास से 13 एटीएम कार्ड और एक रिवॉल्वर भी बरामद की है. ये बदमाश रिवॉल्वर का इस्तेमाल पकड़े जाने पर करता था.

Read Time: 3 min
शिवपुरी : ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा
ATM कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले शातिर बदमाश को करैरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इसके पास से 13 एटीएम कार्ड और एक रिवॉल्वर मिली है
करैरा (शिवपुरी):

करैरा पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. ये शातिर दूसरे लोगों के ATM कार्ड को बदलने में माहिर रहा है, इसने कई लोगों का ATM कार्ड बदल लिया और बदले हुए एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लिए.
शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. करैरा पुलिस ने रतन कुंडू नाम के बदमाश को पकड़ा है, ये बदमाश उत्तर प्रदेश के गोंड़ा का बताया जा रहा है. पुलिस ने इसके पास से 13 एटीएम कार्ड और एक रिवॉल्वर भी बरामद की है. ये बदमाश रिवॉल्वर का इस्तेमाल पकड़े जाने पर करता था.

ये भी पढ़ें : सिवनी नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर मंड़राया खतरा, लगा फर्जी जाति प्रमाण पत्र का आरोप

दरअसल करैरा एसडीओपी के पास एक शिकायत आई थी, इस शिकायत में शिकायत कर्ता रमेश चंद यादव ने कहा था कि वो 21 अगस्त को अपने एक दोस्त के साथ उसकी पत्नी का ATM कार्ड लेकर एटीएम मशीन में गया था. वहां पर एक शख्स ने बड़ी चालाकी के साथ ATM कार्ड को बदल लिया था.

a7emkjhg

इस आरोपी को पुलिस ने काफी तलाश किया और फिर एक दिन पुलिस के मुखबिर ने एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सूचना दी तब ये आरोपी पकड़ा गया

इस शिकायत के बाद करैरा पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपी की तलाश में जुट गई. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में भी आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाले हैं और जब कभी वो फंस जाता था तो वो  रिवॉल्वल का दिखाकर भाग जाता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 के साथ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close