
करैरा पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. ये शातिर दूसरे लोगों के ATM कार्ड को बदलने में माहिर रहा है, इसने कई लोगों का ATM कार्ड बदल लिया और बदले हुए एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लिए.
शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. करैरा पुलिस ने रतन कुंडू नाम के बदमाश को पकड़ा है, ये बदमाश उत्तर प्रदेश के गोंड़ा का बताया जा रहा है. पुलिस ने इसके पास से 13 एटीएम कार्ड और एक रिवॉल्वर भी बरामद की है. ये बदमाश रिवॉल्वर का इस्तेमाल पकड़े जाने पर करता था.
ये भी पढ़ें : सिवनी नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर मंड़राया खतरा, लगा फर्जी जाति प्रमाण पत्र का आरोप
करैरा पुलिस के पास आई थी शिकायतदरअसल करैरा एसडीओपी के पास एक शिकायत आई थी, इस शिकायत में शिकायत कर्ता रमेश चंद यादव ने कहा था कि वो 21 अगस्त को अपने एक दोस्त के साथ उसकी पत्नी का ATM कार्ड लेकर एटीएम मशीन में गया था. वहां पर एक शख्स ने बड़ी चालाकी के साथ ATM कार्ड को बदल लिया था.

इस आरोपी को पुलिस ने काफी तलाश किया और फिर एक दिन पुलिस के मुखबिर ने एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सूचना दी तब ये आरोपी पकड़ा गया
शिकायत के बाद पुलिस हुई एक्टिवइस शिकायत के बाद करैरा पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपी की तलाश में जुट गई. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में भी आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाले हैं और जब कभी वो फंस जाता था तो वो रिवॉल्वल का दिखाकर भाग जाता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 के साथ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.