विज्ञापन

'जुजर भाई मजबूरी के चलते ढाई लाख चुराए हैं,' दुकान पर छोड़े लेटर में चोर ने आगे लिखा, 'आपके मोहल्ले का ही हूं'

After Theft Letter: चोरी में ईमानदारी वाली कहावत को चरित्रार्थ करते हुए खरगोन मासूम चोर ने छोड़े लेटर में दुकान संचालक जुजर बोहरा का आश्वासन दिया है कि वह 6 महीने बाद चोरी के पैसे उसे लौटा देगा. यह भी लिखा कि चोरी के लिए मिलने वाली हर सजा भी कुबूल होगी.

'जुजर भाई मजबूरी के चलते ढाई लाख चुराए हैं,' दुकान पर छोड़े लेटर में चोर ने आगे लिखा, 'आपके मोहल्ले का ही हूं'
Thief left Letter after theft in khargone

Modern Thief:  खरगोन जिले में एक चोर एक दुकान में ढाई लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल पर एक पत्र छोड़ गया. पत्र में चोर ने बड़ी मासूमियत से बताया कि उसने कर्ज की मजबूरी के चलते चोरी की है. उसने चोरी के पैसे भी वापस करने की बात कही है. यह भी कहा कि चोरी के लिए हर सजा भी उसे कुबूल होगी. 

चोरी में ईमानदारी वाली कहावत को चरित्रार्थ करते हुए खरगोन के मासूम चोर ने छोड़े लेटर में दुकान संचालक जुजर बोहरा को आश्वासन दिया है कि वह 6 महीने बाद चोरी के पैसे उसे लौटा देगा. यह भी लिखा कि चोरी के लिए मिलने वाली हर सजा भी कुबूल होगी.

Viral News: थाने में घुसी 3 लड़कियां, पहले दी गंदी-गंदी गालियां, फिर कांस्टेबल को जड़ दिया थप्पड़

पत्र को पढ़कर कोई भी चोर की साफगोई और ईमानदारी का कायल हो जाएगा

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार की रात चोर ने ढाई लाख रुपए की चोरी का अंजाम दिया. चोरी की वजहों का खुलासा करते हुए एक पत्र छोड़ा है. पत्र को पढ़कर कोई भी चोर की साफगोई और ईमानदारी का कायल हो जाएगा. इस अजीबो-गरीब चोर ने दुकान के गल्ले से जरूरत के सिर्फ ढाई लाख चुराए, बाकी शेष 50 हजार छोड़ दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

चोरी की घटना के बाद चोर द्वारा छोड़ा गया लेटर कंप्यूटर से टाइप किया हुआ है

चोर ने चोरी की वारदात जमींदार मोहल्ले में दुकान रायल फूड में प्याऊ के ऊपर से अन्जाम दिया. चोरी के बाद चोर द्वारा छोड़ा गया लेटर कंप्यूटर से टाइप किए हुए हैं. पत्र में दुकानदार से चोर अपना पता बताते हुए लिखा कि, मैं आपके आसपास मोहल्ले का ही रहने वाला हूं, तीन-चार दिन पहले मैंने आपको रुपए गिनते हुए देखा था.

Viral News: सावधान! चेहरा पहचान लीजिए, आप के जेवरात पर है इसकी नजर

ढाई लाख रुपए की चोरी को अंजाम देने के बाद चोर द्वारा छोड़े पत्र को पढ़कर कोई भी चोर की साफगोई और ईमानदारी का कायल हो जाएगा. इस अजीबो-गरीब चोर ने दुकान के गल्ले से जरूरत के सिर्फ ढाई लाख चुराए, बाकी शेष 50 हजार छोड़ दिया.

चोर को पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस खंगाल रही है आसपास के सीसीटीवी

चोरी की घटना के बाद दुकानदार की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटना स्थल का मुआयना किया और छानबीन के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया. पुलिस अब चोर को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुकान संचालक के किसी नजदीकी ने ही घटना को अन्जाम दिया है. 

ये भी पढ़ें-Father Son Death: बेटे को पहले पटक-पटक कर मार डाला, फिर खुद सूली पर चढ़ गया पिता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close