
Action Against Quack Doctors-Fake Clinics in Shivpuri: शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग की झोलाछाप डॉक्टरों और फर्जी क्लीनिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को देख झोलाछाप डॉक्टर के होश उड़ गए. इस छापामार कार्रवाई में श्रीराम क्लीनिक को सील कर दिया गया है. वहीं अन्य झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लीनिक पर ताला लगाकर फरार हो गए. एक झोलाछाप डॉक्टर ने तो खुद को क्लीनिक के अंदर ही बंद कर लिया.
क्लीनिक में अपने आप को बंद कर लिया
पोहरी में एक अवैध क्लीनिक चल रहा था. जब टीम वहां पहुंची तो वहां मौजूद फर्जी डॉक्टर ने खुद को क्लीनिक के अंदर बंद कर लिया. कई बार आवाज देने के बाद भी उसने क्लीनिक नहीं खोली. वहीं अवैध पैथोलॉजी संचालक भी टीम को आता देख पैथोलॉजी में ताला लगाकर फरार हो गया.
क्लीनिक को ककिया गया सील
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय रिशेश्वर ने बताया कि लगातार झोलाछाप और फर्जी क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम शिवपुरी जिले के पोहरी विकासखंड में छापामार कार्रवाई करते हुए एक क्लीनिक को सील कर दिया. यह क्लीनिक फर्जी तौर पर चल रही थी. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भाग गए हैं. इतना ही नहीं एक क्लीनिक में डॉक्टर ने खुद को बंद कर लिया. डॉक्टर रिशेश्वर ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
गर्भपात कराने का मामला आया था सामने
बता दें कि शिवपुरी के दिनारा क्षेत्र में एक फर्जी क्लीनिक में गर्भपात कराने का मामला सामने आया था. वहीं इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम झोलाछाप डॉक्टरों और क्लीनिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.