विज्ञापन

DC vs SRH: दिल्ली या हैदराबाद...कौन बनेगा किंग? राहुल का चलेगा बल्ला या हर्षल अपने फिरकी से करेंगे परेशान, जानें मौसम का मिजाज

IPL 2025, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज रोमांचक मुकाबला होगा. बता दें कि हैदराबाद के सामने आज ‘करो या मरो’ वाली स्थिति, क्योंकि दिल्ली से हार के बाद SRH का इस सीजन का सफर खत्म हो जाएगा.

DC vs SRH: दिल्ली या हैदराबाद...कौन बनेगा किंग? राहुल का चलेगा बल्ला या हर्षल अपने फिरकी से करेंगे परेशान, जानें मौसम का मिजाज
DC vs SRH, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कांटे की टक्कर.

IPL 2025, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) 2025 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 55वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय, समयानुसार शाम 7.30 से मैच का प्रसारण शुरू होगा. टूर्नामेंट में खुद को जीवित रखने के लिहाज से यह मैच हैदराबाद के लिए काफी महत्वपूर्ण है. अगर दिल्ली से हारे तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे.

10 मैचों में हैदराबाद के पास 6 अंक हैं और अंक तालिका में टीम 9वें स्थान पर है. प्लेऑफ में बने रहने के लिए हैदराबाद को हर हाल में दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. वहीं दिल्ली अंक तालिका में 5वें स्थान पर है. दिल्ली ने टूर्नामेंट में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 6 मैचों में जीत हासिल हुई.

बता दें कि इन दिनों देश के अधिकांश राज्यों में बारिश के साथ आंधी का दौर चल रहा है. वहीं आईपीएल के 18वें सीजन में भी कोलकाता और पंजाब के बीच होने वाले मैच पर बारिश ने रंग में भंग डाल दिया था, जिसके बाद यह मुकाबला रद्द हो गया था. ऐसे में यहां जानते हैं कि क्या हैदराबाद और दिल्ली के दौरान बारिश की संभावना है या दर्शक को पूरे मैच का एक्शन देखने को मिलेगा. 

हैदराबाद और दिल्ली मैच के बीच कैसा रहेगा मौसम (SRH vs DC Weather Report)

दरअसल, हैदराबाद में सोमवार, 5 मई को बारिश की 55% आशंका है. दिन में बादल छाए रहेंगे. हालांकि तापमान 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इसके अलावा हवा 9 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

हैदराबाद और दिल्ली के बीच आईपीएल में अब तक 25 मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें हैदराबाद की टीम ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मैचों में बाजी मारी है. वहीं पिछले 5 मैचों की बात करें तो दिल्ली की टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि हैदराबाद को सिर्फ 2 बार जीत मिली है.

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के मैच किस पर रहेंगी नजरें? (SRH vs DC Key Players)

हैदराबाद की अगर बात करें तो ओपनर अभिषेक शर्मा, हर्षल पटेल और हेनरिक क्लासन पर सभी की निगाहें रहेगी. दरअसल, अभिषेक शर्मा SRH के टॉप स्कोरर हैं. उन्होंने 10 मैच में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. अभिषेक ने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ 41 बॉल पर 74 रन की पारी खेली थी. दूसरे नंबर पर हेनरिक क्लासन हैं. उन्होंने 10 मैच में 311 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हर्षल टीम के टॉप विकेट टेकर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 13 विकेट लिए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो बैटर केएल राहुल पर सभी की निगाहें रहेंगी. दरअसल, केएल राहुल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले 9 मुकाबलों में 371 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. दूसरे नंबर पर अभिषेक पोरेल हैं. पोरेल के बल्ले से 10 मैच में 257 रन निकले हैं. वहीं मिचेल स्टार्क 14 विकेट झटके हैं. 

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के ये खिलाड़ी पड़ गए कमजोर

हैदराबाद के लिए इस सीजन सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बल्लेबाजी उभरकर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया मूल के बल्लेबाज ट्रेविस हेड की एक या दो पारी को छोड़ दिया जाए तो वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वहीं ईशान किशन की एक पारी को छोड़ दिया जाए तो वह इस सीजन में आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं. अभिषेक शर्मा ने रन चेज के दौरान टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन टीम को जीत नहीं मिल पाई.

गेंदबाजी के मोर्चे पर मोहम्मद शमी हैदराबाद की गेंदबाजी क्रम की कमजोर कड़ी बन गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम का गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम में काफी संतुलन दिखाई दे रहा है. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद हर्ष दुबे को मौका दे सकती है. हैदराबाद ने स्मरण रविचंद्रन की जगह हर्ष दुबे को शेष मैचों के लिए शामिल किया है. दुबे ऑलराउंडर हैं और घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं. उन्होंने 16 टी20, 20 लिस्ट ए मैच और 18 प्रथम श्रेणी मैचों में 127 विकेट और 941 रन बनाए हैं. वे 30 लाख रुपये में हैदराबाद से जुड़ेंगे.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में फिर उथल-पुथल, LSG को हराकर PBKS ने मारी लंबी छलांग, MI को फिर लगा झटका

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close