
Fertilizer Crisis in MP: शिवपुरी जिले के करेरा तहसील में एक खाद्य वितरण पर उस वक्त जमकर हंगामा हो गया जब वहां मौजूद तहसीलदार ने खाद की लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे एक किसान को अपनी लाइन छोड़कर दूसरी लाइन में जाते देखा और उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. इस बात से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया मामला जब पुलिस में पहुंचा तो कि किसान ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा पुलिस ने उसके वीडियो डिलीट कर दिए. खाद वितरण केंद्र पर शुक्रवार को हुए इस हंगामे को भोपाल पहुंचते देर नहीं लगी और जीतू पटवारी ने इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की. उन्होंने हुए नाराज और हंगामा कर रहे किसानों से फोन पर बात की और सरकार को कोसना शुरू कर दिया.
क्या है मामला?
जानकारी में जो सामने आया है उसके अनुसार शिवपुरी के करैरा में नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने किसान को थप्पड़ मार दिया. किसान खाद वितरण केंद्र पर टोकन लेने के लिए एक लाइन से निकलकर दूसरी लाइन में लगने की कोशिश कर रहा था. यह घटना शुक्रवार की बताई गई है.
नायब तहसीलदार ने जब किसान को थप्पड़ मारा तो वहां मौजूद अन्य किसानों ने इस घटना को रिकॉर्ड करते हुए अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया लेकिन पीड़ित किसान का आरोप है कि पुलिस ने मोबाइल से वीडियो डिलीट करवा दिए. वहां मौजूद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर इस घटना का विरोध किया जो वायरल हो रहा है.
क्या बोला पीड़ित किसान
हाथरस गांव के रहने वाले किसान महेंद्र राजपूत खाद का टोकन लेने स्कूल पहुंचे थे. महेंद्र ने बताया कि "वह पहले टोकन वाली लाइन में खड़े थे, लेकिन जब देखा कि दूसरी लाइन में भीड़ कम है तो वह दूसरी लाइन में लगने चले गए, तभी नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने पकड़कर थप्पड़ मार दिया और डांटकर उसी लाइन में खड़े रहने के लिए कहा."
किसान का कहना है कि उसका अपमान हुआ है और नायब तहसीलदार पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस घटना से नाराज किसानों का कहना है कि एक तो हम रात-रात भर जागकर लाइनों में लगते हैं. पहले टोकन के लिए फिर खाद के लिए और ऊपर से हमसे प्रशासन के अधिकारी और पुलिस थप्पड़ और डंडी के जोर पर बुरा बर्ताव करने से भी नहीं चूकते.
क्या बोले आरोपी अफसर?
घटना के बाद किसानों के टारगेट पर आए तहसीलदार विजय त्यागी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि "वह सिर्फ खाद वितरण केंद्र की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहे थे. किसान महेंद्र ने दूसरी लाइन में लगने की कोशिश की, उन्होंने रोका और इसी लाइन लगने के लिए कहा, इस पर किसान नाराज हो गया."
सियासत भी हुई
जैसे ही यह घटना घटी उस इलाके के कांग्रेस कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने पीड़ित किसानों के साथ हंगामा करना शुरू कर दिया इतना ही नहीं मामला प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के पास पहुंचा तो उन्होंने पीड़ित किसान महेंद्र से बात की और उसे आश्वासन दिया के वह जिला कलेक्टर से तहसीलदार की शिकायत कार्यवाही की मांग रखेंगे.
यह भी पढ़ें : Scindia Family's Property Dispute: 40 हजार करोड़ का संपत्ति विवाद; कोर्ट से सिंधिया परिवार को 3 महीने का मौका
यह भी पढ़ें : Heritage Hotel: उज्जैन में हेरिटेज होटल की बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी; बदमाशों ने ऐसे बनाया शिकार
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Gen Z Row: 'राहुल गांधी की अर्बन नक्सल मानसिकता'; MP के मंत्री ने किया ऐसा पलटवार
यह भी पढ़ें : MP में गरबा को लेकर सियासत जारी; अब BJP MLA ऊषा ठाकुर ने गरबा ड्रेस व टैटू को लेकर दिया ऐसा बयान