विज्ञापन

MP में गरबा को लेकर सियासत जारी; अब BJP MLA ऊषा ठाकुर ने गरबा ड्रेस व टैटू को लेकर दिया ऐसा बयान

Navratri 2025: नवरात्रि से पहले उषा ठाकुर ने बेटियों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी बच्चियों को सिर्फ गहनों, वेशभूषा और टैटू तक सीमित न रखें. नवरात्रि में बेटियों को शक्ति की साधक और उपासक बनाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

MP में गरबा को लेकर सियासत जारी; अब BJP MLA ऊषा ठाकुर ने गरबा ड्रेस व टैटू को लेकर दिया ऐसा बयान
MP में गरबा को लेकर सियासत जारी; अब BJP MLA ऊषा ठाकुर ने गरबा ड्रेस व टैटू को लेकर दिया ऐसा बयान

Garba Event Navratri 2025: नवरात्रि की तैयारियों के बीच मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री उषा ठाकुर ने गरबा आयोजनों को लेकर बड़ा बयान दिया है. पिछले साल नवरात्रि पर होने वाले गरबा महोत्सव को लेकर पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की थी कि गरबा महोत्सव में बिना पहचान पत्र के लोगों को प्रवेश न दिया जाए. इस बार उन्होंने कहा कि बेटियों को सजाकर चौराहों पर नचाना हिंदू समाज को बंद करना चाहिए. उनका कहना है कि व्यावसायिक मानसिकता ने नवरात्रि जैसे पावन पर्व को विद्रुप्त कर दिया है और इसके स्वरूप को बदलना नितांत आवश्यक है.

समाज की भलाई के लिए ये जरूरी : ऊषा ठाकुर

उषा ठाकुर ने बेटियों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी बच्चियों को सिर्फ गहनों, वेशभूषा और टैटू तक सीमित न रखें. नवरात्रि में बेटियों को शक्ति की साधक और उपासक बनाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. ठाकुर ने कहा कि सनातनी समाज को संतों और सिद्ध शक्तियों के संदेशों का पालन करना चाहिए, क्योंकि यही समाज की भलाई के लिए जरूरी है. इस बार इंदौर में जगद्गुरु वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज के मार्गदर्शन में विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल बन रहा है.

जूना अखाड़ा के जगद्गुरु समय-समय पर गरबा के नाम पर हो रही फूहड़ता पर टिप्पणी करते रहे हैं. पूर्व मंत्री उषा ठाकुर उनकी बड़ी शिष्या मानी जाती हैं और अब उन्होंने भी उन्हीं विचारों का समर्थन करते हुए मंच से बयान दिया है.

पिछले कुछ वर्षों में नवरात्रि आयोजनों में फिल्मी गानों, डीजे और आधुनिक परिधानों के इस्तेमाल को लेकर परंपरा और आधुनिकता के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिलती रही है. उषा ठाकुर का बयान इस बहस को एक बार फिर से ताज़ा कर गया है.

गरबा ड्रेस को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने ये कहा

उषा ठाकुर ने कहा कि "तथाकथित हर व्यक्ति चौराहे पर मां देवी की स्थापना करने लगा हैं और चौराहे पर बेटियां इकट्ठा होकर नृत्य करती है कई बार ऐसे ड्रेस होते हैं की सोचने पर विवश पर हो जाते है की मां की आराधना में देवी मां को देखने आए या फिर कुछ और. कपड़े ऐसे होने चाहिए जिससे सात्विक भाव उत्पन्न हो कोई उत्सुक भावना उत्पन्न नहीं होना चाहिए ये जिम्मेदारी हर एक महिला और  उसके परिवार की हैं."

पिछले साल नवरात्रि पर उन्होंने कहा था कि, नवरात्रि‍ का पर्व शक्ति और साधना का पर्व है. संपूर्ण समाज अपनी शक्ति में वृद्धि करे. शस्त्र और शास्त्र की साधना करे, यही अपेक्षा नवरात्रि हम सब सनातनियों से करती है. मेरा मानना है कि गरबा में आईडी अनिवार्य होना चाहिए. जो आए अपनी पहचान छुपा कर न आए, आप अपनी पहचान के साथ आइए.

यह भी पढ़ें : MP में नवरात्रि से पहले पॉलिटिकल गरबा; हिंदू-मुस्लिम को लेकर नेता चला रहे जुबानी डांडिया

यह भी पढ़ें : Navratri 2025: दुर्गा पूजा पर महंगाई की मार; दुर्गा प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार बदहाल, NDTV ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : Fraud Case: खाद कंपनी के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी; विदिशा में दो गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : Bageshwar Dham: कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने उठाई बुंदेलखंड राज्य की मांग; जानिए क्या कहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close