विज्ञापन

Heritage Hotel: उज्जैन में हेरिटेज होटल की बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी; बदमाशों ने ऐसे बनाया शिकार

Heritage Hotel Ujjain Fraud Case: हेरिटेज होटल काफी महंगी है. यहां महाराजा महारानी रूम  का 27140 रुपये, AC सुइट्स -11800, सुपर डीलक्स-9440 रुपये, एसी डीलक्स -7280 रुपये प्रति रूम चार्ज है.

Heritage Hotel: उज्जैन में हेरिटेज होटल की बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी; बदमाशों ने ऐसे बनाया शिकार
Heritage Hotel: उज्जैन में हेरिटेज होटल की बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी; बदमाशों ने ऐसे बनाया शिकार

MPT Samrat Vikramaditya The Heritage Ujjain: मध्यप्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले कई श्रद्धालुओ से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. इस बार शातिर बदमाशों ने एमपी टूरिज्म की होटल में फर्जी वेब साइड बनाकर ऑनलाइन रूम बूक करने के नाम पर दर्शनार्थियों को शिकार बनाया है. मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ने कुछ माह पहले महाकाल मंदिर के पास महराज वाडा स्कूल के स्थान पर हेरिटेज होटल की शुरुआत की है.

ऐसे फंसाया

सम्राट विक्रमादित्य के नाम से बनी इस हेरिटेज होटल के नाम से शातिर फर्जी वेब साइड बनाई और होटल में ऑनलाइन रूम बुक कर दर्शनार्थियों को ठग रहे है. इसका पता दर्शनार्थियों को उस समय चल रहा है जब वह होटल पहुंच रहे है. पुलिस को हुई शिकायत अनुसार बदमाश अब तक दर्शनार्थियों से करीब 6 लाख रुपए ठग चुके है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये है होटल का किराया

हेरिटेज होटल काफी महंगी है. यहां महाराजा महारानी रूम  का 27140 रुपये, AC सुइट्स -11800, सुपर डीलक्स-9440 रुपये, एसी डीलक्स -7280 रुपये प्रति रूम चार्ज है.

यह है ठगी की वेबसाइट

होटल प्रबंधक सतीश पाठक ने पुलिस को बताया  पर्यटक ऑन लाइन रूम बुक करने के बाद जब यहां पहुंचते हैं तो पता चलता है उनके नाम से कोई रूम बुक नहीं हुआ है. शातिर  https://mptsamratvikramadityatheheritage.com, https // mptsamratvikramadityatheheritage.in वेबसाइट के जरिए दर्शनार्थी, पर्यटकों से आनलाईन धोखाधड़ी कर रहे है. ठगों ने अब तक  5 से 6 लाख की ठग लिए है.  प्रबंधक की और आनलाईन के पर्यटकों के नाम, मोबाईल नम्बर और वसूली गई राशि का विवरण व्हाटसअप मैसेज के स्क्रीन शाट थाने में दिए है पाठक ने बताया कि वेबसाईट के साथ मोबा नम्बर- 7289845448, 9318343124, 8585998588, 9821966298 और अन्य नम्बर को भी ब्लक करना चाहिए ताकि देश भर के महाकाल के भक्त ठगी से बच जाए.

यह भी पढ़ें : Scindia Family's Property Dispute: 40 हजार करोड़ का संपत्ति विवाद; कोर्ट से सिंधिया परिवार को 3 महीने का मौका

यह भी पढ़ें : No confidence Motion: पार्षदों की बगावत; MP के नगरीय निकाय में कुर्सी का संकट, विदिशा में लगे ये आरोप

यह भी पढ़ें : MP में गरबा को लेकर सियासत जारी; अब BJP MLA ऊषा ठाकुर ने गरबा ड्रेस व टैटू को लेकर दिया ऐसा बयान

यह भी पढ़ें : Navratri 2025: दुर्गा पूजा पर महंगाई की मार; दुर्गा प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार बदहाल, NDTV ग्राउंड रिपोर्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close