मध्य प्रदेश के शिवपुरी में करंट लगने से बकरी चराने वाले युवक की मौत हो गई. यह मामला कोलारस थाना के टिलाकला गांव का है. यहां रहने वाले बकरी चरा रहा युवक अचानक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगते ही वह बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई. दरअसल हाई टेंशन लाइन के तार वहां पर टूटे पड़े थे. इस बात की युवक को कोई जानकारी नहीं थी. वह अपनी बकरियां चरा रहा था. उसी दौरान तार की चपेट में आने से उसको तेज करंट लग गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें- अम्बिकापुर : मौसम की मार से किसान परेशान, सता रहा फसल खराब होने का डर
हाईटेंशन तार की चपेट में आया चरवाहा
करंट लगते ही युवक के परिजन उसे तुरंत जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक मनोज की उम्र महज 19 साल थी. वह कोलारस क्षेत्र के टीला कला गांव का रहने वाला था.मनोज आदिवासी गांव में बकरियां चराने का काम करता था. हर रोज की तरह सोमवार को भी वह अपनी बकरियों को लेकर जंगल की तरफ गया था. रास्ते में हाईटेंशन बिजली के तार टूटे पड़े थे. मनोज टूटे हुए तारों को देख नहीं पाया और उनकी चपेट में आ गया. करंट लगते ही मनोज जोर-जोर से चिल्लाने लगा. बकरियां चराने मनोज के साथ गए लोग उसकी आवाज सुनते ही मदद के लिए दौड़ पड़े. इससे पहले कि वह कुछ कर पाते मनोज बुरी तरह झुलस चुका था.
करंट लगने से गई चरवाहे की जान
उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए शव को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं मनोज के घर में मातम पसरा हुआ है. उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं अस्पताल चौकी प्रभारी का कहना है कि 19 साल के युवक को करंट लगने का मामला संज्ञान में आया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढे़ं-आगर मालवा : बेटी से छेड़छाड़ करने पर पिता ने की दो युवकों की हत्या