विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2023

शिवपुरी : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत

कार की टक्कर से दो बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए, गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके से कार जब्त कर ली है.

शिवपुरी : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर 
शिवपुरी:

शिवपुरी जिले के क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को शिवपुरी के सीहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निरहुआ गांव के पावर हाउस के पास ये हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें- फिर बजा इंदौर का डंका! बना देश का 'बेस्ट स्मार्ट सिटी', मध्य प्रदेश ने जीता सर्वश्रेष्ठ राज्य का अवॉर्ड

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर 

निरहुआ गांव के रहने वाले नीतू बघेल (उम्र 55 साल) और अजमेर रावत (उम्र 60 साल) बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस टक्कर से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए नरवर के अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखकर उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया. दोनों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

पुलिस ने जब्त कर ली कार

पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. कार का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है. पुलिस इस दुर्घटना के बाद कानूनी कार्रवाई कर रही है. टक्कर के बाद इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में घायल बाइक सवार खून से लथपथ दिख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- इंदौर : समझौते के नाम पर मांगे 10 लाख रुपए, रिश्वत लेते हवलदार का VIDEO वायरल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close