
MP Constable Viral Video: इंदौर जिले की अप जेल महू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हवलदार रुपए गिनता साफ नजर आ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक समझौते के नाम पर 10 लाख रुपए की रिश्वत इस हवलदार द्वारा ली गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद हवलदार को निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा : प्रियदर्शनी पार्क के पास दिखा तेंदुआ, कैमरे में कैद हुई तस्वीर
महू के उप जेल तब में हड़कंप बज गया..जब जेल के हवलदार दिलीप जंगले का एक वीडियो वायरल होने लगा और यह वीडियो उच्च अधिकारियों के पास पहुंच गया. इसके बाद उच्च अधिकारी महू की उपजेल पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की गई.
इंदौर : रिश्वत लेते हवलदार का VIDEO वायरल
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) August 27, 2023
पूरी खबर पढ़ें:https://t.co/NWwfX9PECo#MadhyaPradesh #ViralVideo #MPPolice #IndorePolice #Viralnews #NDTVMPCG pic.twitter.com/me6aVz88xx

वीडियो वायरल होने के बाद हवलदार को निलंबित कर दिया गया है
बताया जा रहा है कि महू उपजेल के हवलदार के सरकारी मकान के अंदर गुंडे के भाई से दस लाख रुपये लेने का यह वीडियो है जो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा ये वीडियो जेल के अफसरों के पास पहुंचा, जिसके बाद जेल के उच्च अधिकारीयो ने दिलीप जंगले के खिलाफ कार्रवाई कर उसे निलंबित कर दिया.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 50 फर्जी बैंक खातों में जमा 2 करोड़ रुपए जब्त
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले उपजेल महू के सिपाही रघुनाथ सिंह तोमर पर जानलेवा हमला हुआ था. पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर देवेंद्र ठाकुर, नीलेश जगदीश चौहान को गिरफ्तार किया था. हवलदार दिलीप जंगले ने मुल्जिमों से कहा कि वे दस लाख रुपये में समझौता करा देगा. दिलीप जंगले ने सरकारी क्वार्टर में समझौता कराने के दस लाख रुपये लिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि एनडीटीवी की टीम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है.