मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल में बहुचर्चित शिक्षक हत्याकांड में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. मृतक सरकारी शिक्षक रमाकांत पाठक की पत्नी साधना पाठक द्वारा रची गई हत्या की साजिश में शामिल उसके प्रेमी मनीष जाटव के अवैध मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. कार्रवाई में आरोपी का मकान पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया.
शिक्षक हत्याकांड के आरोपी मनीष जाटव ने कराहल में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखा था. श्योपुर जिला कलेक्टर अर्पित वर्मा के आदेश के बाद कराहल तहसीलदार द्वारा अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई.
दरअसल, 26 दिसंबर 2026 की रात शासकीय शिक्षक रामकांत उर्फ टोलू पाठक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी साधना पाठक ने अपने प्रेमी मनीष जाटव और उसके दोस्त सतनाम सरदार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. इसके बाद मनीष जाटव और सतनाम सरदार ने शिक्षक की घाटी में हत्या कर दी.
वारदात को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए आरोपियों ने शिक्षक के शव को उसकी बाइक सहित श्योपुर-शिवपुरी हाईवे स्थित नोनपुरा घाटी के मोड़ पर फेंक दिया था.
हत्या के अगले दिन साधना पाठक स्वयं कराहल थाने पहुंची और पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद हाईवे किनारे बाइक सहित शिक्षक का शव मिलने पर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. कराहल पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई, जहां से कई अहम सबूत जुटाए गए.
फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की जांच में जब हादसे की थ्योरी कमजोर पड़ी तो हत्या के एंगल पर जांच तेज की गई. जांच के दौरान मृतक की पत्नी साधना पाठक के अवैध प्रेम संबंधों की जानकारी सामने आई. पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए साधना पाठक सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
पत्नी ने 4 लाख में किया पति की मौत का सौदा, प्रेमी के हाथों फिल्मी अंदाज में क्यों करवाई हत्या?