विज्ञापन
This Article is From May 22, 2024

रवि मलिमथ के बाद शील नागू होंगे MP हाईकोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस, विधि मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

MP High Court New Chief Justice: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस शील नागू को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का नया एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया है.

रवि मलिमथ के बाद शील नागू होंगे MP हाईकोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस, विधि मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

Madhya Pradesh High Court New Chief Justice: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ (Ravi Malimath) के रिटायर होने के बाद जस्टिस शील नागू (Justice Sheel Nagu) नए एक्टिंग चीफ होंगे. जस्टिस शील नागू वर्तमान में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) के जस्टिस हैं.

विधि मंत्रालय ने जस्टिस शील नागू को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) का एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाए जाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस रवि मलिमथ 24 मई को रिटायर हो रहे हैं. जिसके बाद 25 मई से जस्टिस शील नागू एक्टिंग चीफ जस्टिस का पद संभालेंगे.

कौन हैं जस्टिस शील नागू?

जस्टिस शील नागू का जन्म 1 जनवरी 1965 को हुआ. उन्हें 5 अक्टूबर 1987 को वकील के रूप में नामांकित किया गया. जिसके बाद वे जबलपुर हाईकोर्ट में सिविल और संवैधानिक मामलों की पैरवी करने लगे. 27 मई 2011 को उन्हें हाईकोर्ट के न्यायाधीश बनाया गया. इसके दो साल बाद 23 मई 2013 को जस्टिस शील नागू को हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में वे प्रशासनिक न्यायाधीश के रूप में पदस्थ रहे, इसके बाद वे मुख्यपीठ जबलपुर आ गए. जस्टिस शील नागू वर्तमान में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस हैं.

चीफ जस्टिस रवि मलिमथ ने दिए कई बड़े फैसले

बता दें कि जस्टिस रवि मलिमथ ने 27 अक्टूबर 2021 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे. उनका कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है. इस दौरान चीफ जस्टिस रवि मलिमथ ने कई महत्वपूर्ण फैसले दिए.

यह भी पढ़ें - Kawardha Road Accident: कवर्धा सड़क हादसे पर CG हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, राज्य सरकार से मांगा जवाब

यह भी पढ़ें - Analysis: केंद्र में सरकार का दावा, लेकिन MP और CG की 40 सीटों पर कांग्रेस की चुप्पी के मायने?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close