विज्ञापन

MP: टीचर के खाते से लाखों रुपये पार, FD के बहाने बैंक कर्मचारी ने ही कर दिया धोखा, ऐसे फंसाया जाल में

MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक सरकारी स्कूल के टीचर के खाते से दो युवकों ने मिलकर 40 लाख रुपये पार कर दिए.दोनों युवक फरार हैं. दोनों की पुलिस तलाश कर रही है. 

MP: टीचर के खाते से लाखों रुपये पार, FD के बहाने बैंक कर्मचारी ने ही कर दिया धोखा, ऐसे फंसाया जाल में
शिक्षक गुलाबचंद हलवाई.

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक टीचर के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई है.यहां खुद को बैंक कर्मचारी बताकर दो युवकों ने एफडी के नाम पर शिक्षक के खाते से 40 लाख रुपये पार कर लिए और शिक्षक को हवा तक नहीं लगी. लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो शिक्षक के पैरों तले ज़मीन खिसक गई. जिंदगी भर की जमा पूंजी लुटने के बाद टीचर ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. 

ये है मामला 

शहडोल के सोहागपुर में रहने वाले गुलाबचंद हलवाई MLB स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं. जिनकी जिंदगी भर की कमाई लगभग 40 लाख रुपये दो युवकों ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से पार कर ठग लिए. शिक्षक गुलाबचंद हलवाई के पास अप्रैल 2023 में वरुण मिश्रा नामक युवक उनके घर आया. इसने खुद को इक्वाटास बैंक का कर्मचारी बताकर बैंक में खाता खुलवाया. फिर मेलजोल पहचान बनाकर हमेशा घर आने लगा. इसी दौरान युवक अपने एक अन्य साथी को लेकर आया और बैंक की फिक्स डिपाजिट की कई स्कीम बताकर FD करने के नाम पर आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगकर ले गया. FD की रकम भी ले गया. 

ऐसे करते रहे धोखाधड़ी 

दोनों युवक लगातार शिक्षक के घर आते-जाते रहे. इसी दौरान ATM कार्ड भी ले गए. युवकों ने  शिक्षक के खाते को इंटरनेट बैंकिंग से जोड़ दिया. इतना ही नहीं घर आने के दौरान शिक्षक का मोबाइल भी मांगकर अपने पास रखे रहते थे.

एक दिन जब शिक्षक किसी काम से बैंक गया तो पता चला कि उसके खाते से लगभग 30 से 40 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं.

जब शिक्षक ने बैंक से आने खाते की जानकारी ली तो पता चला कि वरुण मिश्रा ने अपने साथी के नाम से लिये गए लोन खाते में उनके लाखों  रुपये ट्रांसफर करा दिए हैं. FD के लिए गए रुपये भी जमा नहीं कराए.

ये भी पढ़ें CM कार्यक्रम के बाद BJP नेताओं की देर रात शराब पार्टी! रोकने पहुंचे थानेदार सहित दो आरक्षक सस्पेंड

आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश 

ये पता लगते ही शिक्षक के होश उड़ गए.दोनों युवकों का पता करने पर ये जानकारी लगी कि वरुण मिश्रा जो सम्भवतः बैंक में आउटसोर्स का कर्मचारी था.वो कई दिनों से बैंक ही नहीं आया.तब शिक्षक को होश आया कि उसके साथ दोनों युवकों ने मिलकर लाखो रुपये की धोखाधड़ी कर दी है.  जिंदगी भर की कमाई आंखों में धूल झोंककर पार कर दी.शिक्षक ने पूरे मामले की शिकायत सोहागपुर थाने में की है.पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें MP बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बोले - गरीब आदिवासियों का हक छीनती है कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष ने दिया ये जवाब 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close