
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच खींचतान चल रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के लिए जमकर हमला बोला है. श्योपुर के विजयपुर में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस गरीब आदिवासियों का हक छीनती है. इसके अलावा भी कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरते हुए आरोप लगाए हैं. प्रदेश अध्यक्ष के बयान का नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जवाब दिया है.
BJP ने किया है 370 हटाने का काम
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी ने धारा 370 हटाने का संकल्प लिया था. देश को एक सूत्र में बांधने का काम उस संकल्प को पूरा कर मोदी जी ने अमित शाह ने पूरा किया. दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के समर्थन में जम्मू-कश्मीर में चल रही नेशनल कांफ्रेंस की सरकार धारा 370 हटाने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव ला रही है. दलित विरोधी धारा 370 हटाने का काम बीजेपी ने किया है.
कश्मीर में कांग्रेस युवाओं को पत्थर बाजी की तरफ ले जा रही है. कांग्रेस के समर्थन से नेशनल कांफ्रेंस धारा 370 हटाने के लिए प्रस्ताव ला रही है. वीडी ने ये भी कही कि पाकिस्तान प्रेरित घटना होती है तो उमर अब्दुल्ला एक शब्द नहीं बोलते हैं. देश विरोधी ताकतों को इस तरह का प्रस्ताव लाकर पाकिस्तान को ताकत देने का काम करने वाले हैं. जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाकर पाकिस्तान को ताकत देने का प्रयास जम्मू कश्मीर में अमन चैन समाप्त करने का प्रयास कांग्रेस कर रही है
दिग्विजय सिंह को भगा चुकी है जनता
इतना ही नहीं वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को जनता भगा चुकी है. दिग्विजय सिंह खुद कह चुके हैं कि अगर वह कहीं पर जाते हैं तो वोट अपने आप कांग्रेस के काम हो जाते हैं. चुनाव में जनता कांग्रेस को भगाएगी. हिमाचल के सीएम के समोसे वाले मुद्दे पर शर्मा ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री समोसे खाने में व्यस्त हैं. कांग्रेस समोसे ही खा रही है. उसे 370 के मुद्दे पर चिंता नहीं है. कांग्रेसी समोसा कचौड़ी वाली बात ही करते हैं.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में 10 महीने में साढ़े 9 करोड़ रु. से ज्यादा के 189 इनामी नक्सलियों का सफाया, ऐसे मिल रही सफलता
वीडी के बयान पर सिंघार का पलटवार
ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा बताएं सहरियों के म्युजियम को, उनके संग्रहालय को रोकने वाली भारतीय जनता पार्टी है या कांग्रेस है ? सहरियों को अगर घास की रोटी खाना पड़ रही है, क्यों ? सहरियों के विस्थापन के लिए 20 साल में भारतीय जनता पार्टी ने क्या किया ? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने चाहे SC-ST हो, हमेशा उनको आरक्षण की बात की है.कांग्रेस ने हमेशा उन्हें मुख्यधारा में लाने की बात की है. निश्चित तौर पर मैं समझ सकता हूं कि 20 साल में विजयपुर में विकास नहीं हुआ है. क्षेत्र के अंदर विकास नहीं हुआ, तो भारतीय जनता पार्टी सीधे-सीधे जवाबदार है.
ये भी पढ़ें पति-पत्नी के झगड़े में 'OK' से रेलवे को करोड़ों का नुकसान, हाईकोर्ट ने भी तलाक की अर्जी को किया Okay