Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में कुनो आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के मौके पर चीता प्रोजेक्ट से जुड़ी स्टीयरिंग कमेटी की सहमति के बाद कुनो नेशनल पार्क के बाड़े से खुले जंगल मे दौड़ने के लिए चीते आजाद हो सकते हैं.
अफसर भी रहेंगे मौजूद
अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के मौके पर आज कुनो नेशनल पार्क में कुनो के बाड़े में लम्बे समय से कैद चीतों मे से दो-तीन चीतों को खुले जंगल में आजादी की दौड़ लगाने के लिए छोड़ा जा सकता है. कुनो प्रबंधन ने चीतों को बाड़े से खुले जंगल मे छोड़ने के लिए भी पूरी तैयारी कर ली है. चीतों को छोड़ने के दौरान चीता स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों के साथ कूनो पालपुर के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें
इनके नाम हुए हैं तय
कुनो के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीता कमेटी लंबे समय से बाड़े में कैद करके रखे गए चीतों मे से दो नर और एक मादा चीता को खुले जंगल मे छोड़े जाने को लेकर सहमति दे सकती है. फिलहाल जिन चीतों को खुले जंगल मे आजादी की रफ्तार भरने के लिए छोड़ा जा सकता है, उनमें अग्नि वायु या फिर प्रभास और प्रभात के नाम शामिल हैं. कुछ समय पहले भी कुछ चीतों को पर्यटको के दीदार के लिए खुले जंगल मे आजाद किया गया था, लेकिन कुछ सुरक्षा कारणों की वज़ह से चीतों को वापस बाड़े मे लाकर कैद कर लिया था. अभी कुनो मे 12 छोटे ओर 12 वयस्क चीते हैं.
ये भी पढ़ें आपका बेटा रेप के केस में फंस गया है... थोड़ी देर के बाद हुआ कुछ ऐसा कि महिला के उड़ गए होश