मध्य प्रदेश/सीहोर: जिले के इछावर थाना अंतर्गत आने वाले गांव बरखेड़ाकुर्मी में मंगलवार की रात बजरंग दल निकाले गए एक जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर लाठी , पत्थर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. आरोप है कि जुलूस में शामिल लोगों ने दलित समाज के लोगों को जाती सूचक गालियां दी और उनके साथ मारपीट भी की है.
बुधवार को भीम आर्मी और कुछ सामाजिक संगठनों के कार्यकर्याओ ने इछावर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. पीड़ित मनोज मालवीय ने बताया कि मंगलवार शाम को बजरंग समिति द्वारा गांव में डीजे के साथ जुलूस निकाला जा रहा था. असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर लाठी डंडे और पत्थर से हमला कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. विरोध करने पर इन लोगों ने मुझे जातिसूचक गालियां दी और उनके साथियों के साथ मिलकर मारपीट की.
इस घटना के संबंध में इछावर थाना के प्रभारी उषा मरावी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. गांव में है जाकर स्थिति का जायजा लेकर बयान दर्ज किए जाएंगे. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
बेरहम गुरु! स्कूल से मिली यूनिफॉर्म के बारे में दोस्तों को बताया तो टीचर ने पीट-पीटकर किया अधमरा