Gwalior Winter School Time: कड़ाके की ठंड और गिरते पारे के कारण मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 जनवरी को स्कूल बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही स्कूल टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. ये आदेश 7 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा.
बढ़ती ठंड के बीच ग्वालियर में बदल गया स्कूलों का समय
दरअसल, ग्वालियर में चल रही शीत लहर और कड़ाके की ठंड की वजह से केजी, नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों के लिए 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. इसके अलावा 7 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है.
जारी हुआ ऑर्डर
बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार को निर्देश दिया था. जिसके बाद स्कूल खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है.. यह आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा. आदेश में यह भी उल्लेख है कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत होगी.
6 जनवरी तक रहेंगे स्कूल बंद
बता दें कि ग्वालियर में 5 जनवरी तक स्कूलों का पहले से ही शीतकालीन अवकाश चल रहा था, जिसके चलते स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं नहीं लग रही थी, लेकिन अब 6 जनवरी को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है.
ये भी पढ़े: Makar Sankranti को लेकर दूर हुआ भ्रम, अब इस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति