विज्ञापन

ऐसे कैसे स्वच्छ बनेगा छतरपुर? 5 करोड़ की मशीनें तो खरीदीं, लेकिन करते नहीं ये काम...

Clean India in Chatarpur: नगर पालिका छतरपुर में 678 सफाईकर्मियों की वेतन पर हर माह लगभग एक करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. फिर भी शहर में सफाई नहीं देखने को मिल रही है. आइए इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश करते हैं. 

ऐसे कैसे स्वच्छ बनेगा छतरपुर? 5 करोड़ की मशीनें तो खरीदीं, लेकिन करते नहीं ये काम...
छतरपुर में स्वच्छता का नहीं रखा जा रहा ध्यान

Clean India in MP: मध्य प्रदेश के छतरपुर नगर पालिका (Chhatarpur Nagar Palika) ने 5 करोड़ रुपये की मशीन खरीदी थी. वह मशीनें शोपीस बनी हुई हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि जो मशीन खरीदी गई थी, वह इतनी आधुनिक है कि इनको चलाने के लिए नगर पालिका छतरपुर में ड्राइवर ही नहीं है. इसी प्रकार से पहले भी कई मशीन खरीदी गई, लेकिन शो पीस में रखी-रखी सारी कबाड़ हो गई. अगर इन मशीनों का भी उपयोग नहीं किया गया, तो आने वाले समय में यह भी कबाड़ का रूप ले लेंगे. नगर पालिका अधिकारियों की कमीशन खोरी की वजह से यह मशीन खरीदी गई थी. इनके उपयोग से शहर में स्वच्छता की राह बेहतर हो सकती है.

कई करोड़ हो रहे खर्च लेकिन कोई फायदा नहीं

छतरपुर शहर में 40 वार्डों की सफाई का जिम्मा नगर पालिका के 678 सफाई कर्मचारियों पर हैं. इनके वेतन पर हर महीने करीब एक करोड़ रुपये खर्च होता है. लॉगबुक में कचरा वाहनों पर हर महीने लाखों रुपये का डीजल फूंका जा रहा है. बावजूद इसके शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर आए दिन सवाल खड़े हो रहे हैं. संख्या के हिसाब से हर वार्ड में दस से अधिक सफाई कर्मचारी तैनात किए जाने चाहिए. लेकिन, हालात इससे बहुत अलग हैं. वार्ड चाहे बड़ा हो या छोटा, सभी जगह अमूमन 2 से 3 सफाईकर्मी ही लगे हैं. सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों में भी नाराजगी है.

बता दें कि वर्ष 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में छतरपुर को कुल 7500 अंकों में से 4510 अंक मिले थे. GFC, यानी धूल मुक्त और कचरा मुक्त शहर के लिए 1250 अंक तय किए थे. इसमें छतरपुर को जीरो नंबर मिले थे. हालांकि, वर्ष 2023 में जिले को श्री स्टार रेटिंग मिली थी. लेकिन, इस पर लोग आश्चर्य जता रहे थे.

जहां-तहां पड़ा रहता है कचड़ा

मॉनिटरिंग के अभाव में छतरपुर में सफाई अभियान गति नहीं पकड़ पा रहा है. 50 कचरा वाहन होने के बावजूद डोर-टू-डोर वाहन नहीं पहुंच रहे हैं. इस वजह से वार्ड में जहां-तहां गंदगी के अंबार लगे हैं. वार्ड प्रभारी सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं. 

सड़कों पर फैला पड़ा कचड़ा

सड़कों पर फैला पड़ा कचड़ा

एक नजर में छतरपुर के सफाई कर्मचारी

  • स्वच्छ भारत मिशन में कार्यरत -49 
  • स्वच्छता मस्टर-29 
  • संविदा में स्वच्छतामस्टर - 338 
  • स्वच्छता शाखा में नियमित-94, स्थाई कर्मचारी-60 
  • विभित गैंगों सर्वे के रूप में कार्यरत-108

ये भी पढ़ें :- Gwalior News: प्रेमिका का सरनेम अपनाया और इस रीति रिवाज से कर ली शादी, कलेक्टर-एसपी से मिलकर कहा-हमें अपनों से है खतरा

सफाईकर्मियों के वेतन पर हर दिन ₹3.17 लाख खर्च

नपा में सफाई कर्मियों के वेत पर रूक में हर माह 95 लाख,  39 हजार 592 रुपए खर्च होते हैं. वाहन, डीजल और अन्य खचे अलग से इसमें जुड़ते हैं. मामले को लेकर नगर पालिका का कहना है कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए हम पूरी मेहनत कर रहे है. जहां भी शिकायत मिलती है, पूरी तत्परता से काम करते हैं. इस बार भी सर्वेक्षण बेहतर रैंकिंग की पूरी कोशिश है.

ये भी पढ़ें :- Narmadapuram: एक ही दिन में दो मासूमों के साथ दरिंदगी, एक मामले में आरोपी भी निकला नाबालिग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close