Saurabh Sharma-Chetan and Sharad Remand: मध्य प्रदेश के धनकुबेर आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, उसके सहयोगी चेतन और शरद की मंगलवार, 4 फरवरी को रिमांड खत्म हो रही है. आज मेडिकल जांच के बाद तीनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
लोकायुक्त को मिली थी 7 दिन की रिमांड
दरअसल, 28 जनवरी को लोकायुक्त पुलिस ने सबसे पहले सौरभ शर्मा को गिरफ्तार. इसके बाद आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल और चेतन को कोर्ट में पेश किया था, जहां लोकायुक्त को छह दिन की रिमांड मिली थी, जबकि 29 जनवरी को शरद को पांच दिन की रिमांड दी गई थी.
फिर से रिमांड लेने की तैयारी में
लोकायुक्त पुलिस 7 दिन की रिमांड में लेकर तीनों से पूछताछ की. पूछताछ के आधार पर फिर से लोकायुक्त तीनों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. इधर, आयकर और एनफोर्समेंट डायरेक्टेड भी पूछताछ की तैयारी में है. दरअसल, सौरभ शर्मा पर आय से अधिक संपत्ति और रुपयों की हेराफेरी मामले में जांच एजेंसियां ED, लोकायुक्त पुलिस और इनकम टैक्स कई धाराओं के तहत जांच कर रही है.
52 किलो सोना किसका? नहीं मिला जवाब
बता दें कि अब तक कि पूछताछ में लोकायुक्त पुलिस को कई अहम सवालों के जवाब नहीं मिले हैं. खासकर 52 किलो सोना किसका? बेनामी संपत्ति का असली मालिक कौन है. इन सवालों का जवाब ना ही सौरभ शर्मा, उसके सहयोगी चेतन और ना ही शरद ने दिया है. सौरभ के साथ अमानवीय व्यवहार और जान के खतरे पर भी वकील कोर्ट में चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़े: World Cancer Day 2025: 4 फरवरी को क्यों मनाते हैं विश्व कैंसर दिवस, जानें थीम, इसका महत्व और इतिहास