Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना में दुकान बंदकर बाइक से घर जा रहे व्यापारी के चेहरे पर उस वक्त हवाइयां उड़ गई जब उसकी बाइक की हैंडल पर सांप फन फैलाकर खड़ा हो गया. शहर के बिहारी चौक इलाके में हुए घटनाक्रम से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यह अजीबोगरीब घटना देखते ही लोगों में दहशत फैल गई. बाइक चला रहे युवक ने सूझबूझ और फुर्ती से अपनी जान बचाई.
धवारी निवासी अमित गुप्ता अपनी बाइक से बिहारी चौक होते हुए घर की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे बिहारी चौक के पास पहुंचे, अचानक उनकी बाइक के हैंडल पर एक सांप ऊपर की ओर खड़ा हो गया. हैंडल पर फन फैलाए सांप को देखकर अमित गुप्ता के होश उड़ गए. डर के मारे उन्होंने बिना समय गंवाए चलती बाइक से छलांग लगा दी और सड़क किनारे भागकर अपनी जान बचाई.
सांप को निकालने करनी पड़ी मशक्कत
अमित गुप्ता के कूदते ही उनकी बाइक सड़क पर गिर पड़ी, जिससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने समझदारी दिखाते हुए सांप को बाइक से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया. करीब दस मिनट की मशक्कत के बाद लोगों ने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और उसे पास के झाड़ियों वाले इलाके में छोड़ दिया.
मौके पर जमा हुई भीड़
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ट्रैफिक कुछ समय के लिए बाधित रहा, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अमित गुप्ता ने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे डरावना पल था. उन्होंने कहा “सांप को देखते ही ऐसा लगा जैसे दिल की धड़कन थम गई हो.