Satna News : सतना में सीवर लाइन (Sewer pipeline) के 22 फीट गहरे गड्ढे में एक मजदूर मिट्टी में दब गया. जिसे निकालने पूरा नगर निगम का जुट गया. NDRF की टीम भी पहुंची. 6 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद जब उसे बाहर निकाला गया,तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. यह घटना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मारुति नगर में गुरुवार शाम की है. इस पूरी घटना में सीवर लाइन बनाने वाली कंपनी की लापरवाही बताई जा रही है. नगर निगम को भी लोग दोषी बता रहे हैं.
ऐसे हुई घटना
बता दें कि गुरुवार की शाम सतना के मारुति नगर में 22 फीट गड्ढे में मजदूर सुरेंद्र कुशवाहा सीवर की पाइपलाइन (Sewer pipeline) जोड़ने का काम कर रहा था. अचानक मिट्टी धंस गई और मजदूर कई फीट नीचे दब गया. मजदूर के मिट्टी के नीचे दबने की सूचना लोगों ने जिला प्रशासन को दी. नगर निगम की अलग-अलग टीमें रेस्क्यू करने जुट गई. बता दें कि मिट्टी में काफी नमी होने के कारण वह बार-बार धंस रही थी, जिसके कारण रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतें हुई.
ये भी पढ़ें Jabalpur: रिटायरमेंट की उम्र पूरी फिर भी पद पर जमें हैं रजिस्ट्रार, अब हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
ऐसे बाहर निकाला
रेस्क्यू टीम ने गड्ढे के पैरलर एक और गड्ढा खोदा और किसी तरह मजदूर तक पहुंच गई. 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बता दें कि सेफ्टी उपकरण के बिना यह पूरा काम ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था. सीवर लाइन मरम्मत के लिए लापरवाही पूर्वक हो रहे काम से हुई यह घटना पहली नहीं है. बल्कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. फिलहाल मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने भी घटना के संबंध में मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें राष्ट्रीय युवा दिवस : MP के सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार, स्वामी विवेकानंद और CM के संदेश का होगा प्रसारण