विज्ञापन
This Article is From May 11, 2025

ऐसे में कैसे बनेगा भविष्य, जर्जर भवनों में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र

Maihar Aangandadi Kendra: मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतना जिले में विभाग गंभीर नहीं नजर आ रहा है. यहां के आंगनबाड़ी केंद्र बहुत खस्ता हाल है.

ऐसे में कैसे बनेगा भविष्य, जर्जर भवनों में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र
मैहर में आंगनबाड़ी केंद्र की हालत है खस्ता

Maihar News in Hindi : स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर जितना संजीदा शिक्षा विभाग है, उतना ही लापरवाह महिला एवं बाल विकास विभाग बना हुआ है. तमाम जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों के अंदर बैठ कर बच्चों को पोषण आहार और खेल-खेल में शिक्षा देने का काम किया जा रहा है. हालत ये है कि यहां किसी भी समय हादसा हो सकता है. ऐसा ही एक केंद्र मैहर (Maihar) जिले के कंचनपुर का है. केंद्र क्रमांक 1 बेहद जर्जर स्थिति में है और कभी भी ढह जाने की स्थिति में है. अगर संचालन अवधि में हादसा हुआ, तो कई मासूमों की जान जोखिम में पड़ने की आशंका है.

मैहर जिले के आंगनबाड़ी केंद्र की हालत है खस्ता

मैहर जिले के आंगनबाड़ी केंद्र की हालत है खस्ता

डेढ़ साल से कोई सुध नहीं

सतना जिले से अलग होने के बाद मैहर नया जिला बन चुका है. यहां जिला कार्यक्रम अधिकारी की पोस्टिंग भी हो चुकी है. लेकिन, पिछले डेढ़ साल से इन अधिकारियों ने किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति का जायजा नहीं लिया है, जिससे मजबूरी में आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता और सहायिका उन स्थान में बच्चों को बुलाकर पोषण आहार देने का काम करती है, जो बेहद खतरनाक हो चुके हैं.

सैकड़ों भवन हैं जर्जर

कंचनपुर की तरह तमाम ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनके भवन बहुत खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं. न तो इनका मेंटेनेंस कराया जा रहा और न ही उन्हें शिफ्ट कर सुरक्षित जगहों पर केंद्रों का संचालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- गरियाबंद में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत,चार पहिया वाहन ने मारी थी बाइक को टक्कर

अधिकारियों ने कही ये बात

जब इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र बांगरे से बात की गई, तो उन्होंने कंचनपुर के संबंध में परियोजना अधिकारी से रिपोर्ट लेकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है. अब देखना होगा कि इस मामले में कब तक क्या निर्णय लिया जाता है.

ये भी पढ़ें :- शर्मनाक! जिला अस्पताल में शव को कुत्तों ने खाया, परिजनों ने किया हंगामा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close