
Maihar News in Hindi: रक्षाबंधन (Rakshabandhan) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने नगर में कार्यरत सफाईकर्मी महिला सेवा मित्रों को विशेष उपहार स्वरूप 2500-2500 रुपये की राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर सभी को सम्मानित किया. यह आयोजन मैहर पर्यटक सूचना केंद्र में हुआ. विधायक ने सभी महिला कर्मियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि यह दिन मेरा नहीं, बल्कि हमारी सेवा मित्र बहनों का सम्मान दिवस है.

मैहर विधायक ने मनाया सेवा मित्रों के साथ रक्षाबंधन
इन क्षेत्रों की महिलाओं को भी सम्मान - विधायक मैहर
विधायक ने बताया कि जिन बहनों के खाते में राशि नहीं पहुंची है, वे अपने दस्तावेज जल्द कार्यालय में जमा करें, जिससे सभी को यह उपहार मिल सके. उन्होंने यह भी घोषणा की है कि मैहर के अलावा बदेरा, अमदरा, नादन क्षेत्र की महिला कर्मियों को भी यह राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें :- सीएम साय ने किया रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की समृद्धि और सुख-शांति की करी कामना
क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी
विधायक ने इस अवसर पर क्षेत्र में जारी विकास कार्यों का भी उल्लेख किया, जिनमें संयुक्त कलेक्टर भवन, भव्य स्टेडियम और सिविल लाइन क्षेत्र के लिए भूमि चयन जैसे कार्य शामिल हैं. भावुक माहौल के बीच सेवा मित्र बहनों ने विधायक को राखी बांधकर आभार व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
ये भी पढ़ें :- एक रील ने 42 साल बाद एक बाप-बेटे को मिलवा दिया, इस वजह से डेढ़ साल के बेटे को छोड़ दिया था अकेला