विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2023

सतना का 'लिस्टेड गुंडा' कर रहा था गांजे की खेती, थाने में पहले से दर्ज हैं कई मामले

गांजे का अवैध कारोबार करने से पहले आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड है. इससे पहले उसके खिलाफ कुल सात प्रकरण पंजीबद्ध हैं.

सतना का 'लिस्टेड गुंडा' कर रहा था गांजे की खेती, थाने में पहले से दर्ज हैं कई मामले
पुलिस ने जब्त किए गांजे के हरे पेड़

सतना : सिंहपुर थाने का एक 'लिस्टेड गुंडा' गांजे की अवैध खेती करते हुए पकड़ा गया. आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी सहित मारपीट के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं. आरोपी अपनी अहरी में गांजे के पेड़ लगाए हुए था और उन्हें सुखाकर अवैध रूप से गांजे की बिक्री कर रहा था. बुधवार शाम सिंहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गांजे के हरे पेड़ जब्त किए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

सिंहपुर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल सिंह अपने संथरा वाली अहरी में बाड़ी के किनारे गांजे के पेड़ लगाए हुए था और उसी की पत्तियों को तोड़कर सुखाकर बेचता था. छापामार कार्रवाई पुरवा संथरा टोला में की गई. इस दौरान अनिल सिंह को हिरासत में ले लिया गया. अहरी की तलाशी लेने पर हरे गांजे जैसा पेड़ दिखा जिसका पंचनामा तैयार कर गांजे जैसे पेड़ को उखड़वाकर जब्त कर लिया गया. गांजे का वजन 1.600 किग्रा है. आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : जेठ ने बहू की आबरू लूटकर बनाया वीडियो, जेठानी ने की मदद, रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना

थाने में दर्ज हैं कई मामले
गांजे का अवैध कारोबार करने से पहले आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड है. इससे पहले उसके खिलाफ कुल सात प्रकरण पंजीबद्ध हैं जिसमें से अपराध क्रमांक 107/06 धारा 294, 323, 452, 506बी, अपराध क्रमांक 30/07 धारा 307, 302 3(2) (5) एससीएसटी एक्ट, अपराध क्रमांक 161/09 धारा 25(बी) आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 136/12 धारा 294, 323, 452, 506 बी, 325, 34, अपराध क्रमांक 164/12 धारा 294, 506 बी, अपराध क्रमांक 14/14 धारा 294, 386, 506 और अपराध क्रमांक 370/20 धारा 325 का कायम है.

यह भी पढ़ें : पवित्र नगरी मैहर बना प्रदेश का 55 वां जिला, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान

सलाखों के पीछे पहुंचा तस्कर
सिंहपुर थाना पुलिस ने गांजे की अवैध खेती करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि आरोपी के संबंध में सूचना मिलते ही टीम के साथ कार्रवाई की गई थी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close