
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में वन क्षेत्र में घूम रहे आवारा गोवंश की जहरीली घास खाने से मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना सतना जिले के धारकुंडी थाना का अंतर्गत आने वाले ग्राम लेदरा की है. सूचना मिलते ही धारकुंडी पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंची और पशु चिकित्सा विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर उनका पीएम कराया.
किसान डालते हैं जहरीली दवा
बताया जाता है कि खरीफ सीजन में किसानों के द्वारा व्यापक पैमाने पर धान की खेती की जाती है. बरसात के कारण धान के खेतों में खरपतवार उगती है. जिसको नष्ट करने के लिए तमाम तरह की रासायनिक दाव का इस्तेमाल खेतिहर किसानों के द्वारा अपनी फसल बचाने के लिए किया जाता है. माना जा रहा है कि इन्हीं दवा में से किसी एक दवा का छिड़काव किसी खेत में या फिर घास के मैदान में किया गया और इसी घास को गौवंश ने खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई.
एक साथ 16 गाय की मौत के बाद इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि जहरीली घास कहां पर थी? और किसके खेत की थी.
ये भी पढ़ें MP में युवती से छेड़छाड़! शिकायत करने गए भाजयुमो नेता से ASI ने की बदसलूकी, SP ने लिया ये एक्शन
पीएम के बाद दफनाए गए शव
लेदरा गांव में मृत अवस्था में मिले मवेशियों का मझगवां के डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया. देर रात पीएम होने के पश्चात सभी गोवंश को दफना दिया है. क्योंकि उनके शरीर में काफी जहर फैला हुआ था. ऐसे में यदि वन्य जीव उन्हें खाते तो उन्हें भी नुकसान पहुंच सकता था. लिहाजा सभी गायों के शव जेसीबी से गड्ढा कर दफना दिए गए.
ये भी पढ़ें Ujjain: भस्म आरती में बाबा महाकाल का गणपति रूप में हुआ श्रृंगार, दर्शन के लिए जुटी भीड़