विज्ञापन

सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, अन्य खेलों को भी मिले बढ़ावा; सतना में साइना नेहवाल ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने सतना में सांसद ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता खिलाड़ियों को पदक वितरित किए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि मानसिक मजबूती भी प्रदान करते हैं.

सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, अन्य खेलों को भी मिले बढ़ावा; सतना में साइना नेहवाल ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

सतना जिले के जवाहर नगर स्थित दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम में सांसद ट्रॉफी 2025 का समापन समारोह उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ओलंपिक पदक विजेता एवं अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) रहीं. अपने संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए देश में खेलों के बढ़ते रुझान पर संतोष जताया.

साइना नेहवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब वर्ष 2026 में ओलंपिक का आयोजन होगा, तब भारत पदक तालिका में चीन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से भी अधिक पदक हासिल करेगा और वर्ल्ड नंबर वन बनेगा. उन्होंने कहा कि आज देश में खेलों के प्रति सोच बदली है और युवा तेजी से खेलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जो भारत के उज्ज्वल खेल भविष्य का संकेत है.

Latest and Breaking News on NDTV

क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को भी मिले बढ़ावा

अपने संघर्ष और प्रेरणा को साझा करते हुए साइना ने कहा कि उनकी मां एक हाउस वाइफ थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हमेशा उन्हें खेल के लिए प्रेरित किया और हर कदम पर समर्थन दिया. उसी समर्थन और विश्वास के बल पर वह इस मुकाम तक पहुंच सकीं. उन्होंने मंच से अपील की कि देश में केवल क्रिकेट स्टेडियमों का निर्माण न किया जाए, बल्कि अन्य खेलों के लिए भी बेहतर स्टेडियम और सुविधाएं विकसित की जाएं. इससे ही विभिन्न खेलों में भारत के पदकों की संख्या बढ़ सकेगी.

खेल से मानसिक मजबूती है मिलती

उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि मानसिक मजबूती भी प्रदान करते हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में काम आती है. इस अवसर पर साइना ने सतना जिले के स्टेडियम और यहां उपलब्ध खेल सुविधाओं की भी सराहना की. उन्होंने सांसद गणेश सिंह के आयोजन की भी सराहना की. उन्होंने सतना के स्टेडियम में बैडमिंटन खेल कर खिलाड़ियों को खेल से जुड़े टिप्स भी दिए.

उल्लेखनीय है कि सतना जिले में आयोजित सांसद ट्रॉफी 2025 के अंतर्गत 11 विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया गया. समापन समारोह में साइना नेहवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता खिलाड़ियों को पदक वितरित किए. समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close