विज्ञापन

जहरीली दवाई का छिड़काव करने वाले कर्मचारी की हालत गंभीर, नगर पालिका पर लगाए आरोप, जानें - पूरा मामला

Dhar News: धार की क्वींस पार्क कॉलोनी में सफाई कर्मचारी के साथ हादसा हुआ है. जहरीली दवाई के संपर्क में आने से कर्मचारी की हालत नाजुक बनी हुई है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

जहरीली दवाई का छिड़काव करने वाले कर्मचारी की हालत गंभीर, नगर पालिका पर लगाए आरोप, जानें - पूरा मामला
धार में सफाई कर्मियों का नगर पालिका पर आरोप

Dhar Nagar Palika: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले में शनिवार को क्वींस पार्क कॉलोनी में चारा नष्ट करने की दवाई का छिड़काव किया जा रहा था. इसी दौरान नगर पालिका का सफाई कर्मचारी आशिफ गंभीर रूप से बीमार पड़ गया. आशिफ का आरोप है कि स्वास्थ्य प्रभारी अभिषेक पंडिया ने उसे जबरन यह काम करने को कहा, जबकि यह उसकी ड्यूटी का हिस्सा नहीं था. छिड़काव के दौरान जहरीली दवाई की तेज गंध और कण उसके नाक और मुंह में चले गए, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा.

कर्मचारियों का नगर पालिका के खिलाफ आरोप

हैरानी की बात यह है कि छिड़काव के दौरान आशिफ के पास न तो मास्क था, न दस्ताने और न ही कोई सुरक्षा उपकरण... इस घटना के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. कर्मचारियों का आरोप है कि प्रशासन कभी भी उन्हें उचित सुरक्षा साधन नहीं देता, जिससे उनकी जान पर हर दिन खतरा मंडराता रहता है.

ये भी पढ़ें :- Corruption News Update: भाजपा नेता ने अपनी ही सरकार के भ्रष्टाचार की खोली पोल, गंगोर घाट और स्ट्रीट लाइट में गड़बड़ी के लगाए आरोप

स्वास्थ्य प्रभारी ने कही ये बात

दूसरी तरफ, स्वास्थ्य प्रभारी अभिषेक पंडिया ने सफाई देते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी ने सुरक्षा उपकरण की मांग नहीं की थी और सभी के पास उपकरण मौजूद हैं. लेकिन, कर्मचारियों का कहना है कि ये बातें सिर्फ कागजों में हैं, मौके पर असलियत कुछ और है. घटना के बाद मामला तूल पकड़ रहा है. कर्मचारियों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें :- रक्षाबंधन मनाने के लिए जा रहा परिवार हुआ भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार, मामा - भांजे की मौके पर ही मौत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close