Bageshwar Dham Samuhik Vivah: सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम में हर वर्ष शिवरात्रि के दिन सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव (Samuhik Vivah 2026) का आयोजन किया जाता है. इस महोत्सव के माध्यम से उन गरीब बेटियों को परिणय सूत्र में बांधा जाता है जो बेसहारा, मातृ पितृहीन, अर्थहीन हैं. 15 फरवरी 26 को होने वाले इस महोत्सव में 300 बेटियों को वैवाहिक बंधन में बांधा जाएगा.1 दिसंबर से 15 दिसंबर (Samuhik Vivah online registration) के बीच बेटियों के रजिस्ट्रेशन होंगे.
300 बेटियों का होगा विवाह
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव के संबंध में बताया कि इस वर्ष 300 बेटियों का विवाह करने का निर्णय लिया गया है. आगामी 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच धाम के कार्यालय नंबर पांच में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलेगी.
इन लड़कियों के लिए सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव का होगा आयोजन
इस महोत्सव में उन बेटियों के विवाह किए जाते हैं जो बेसहारा है, अत्यंत निर्धन परिवार से है, मातृ पितृ हीन हैं. बागेश्वर धाम की दान पेटी से यह पुण्य कार्य किया जाता है.
रजिस्टर लड़कियों के घर जाएगी टीम
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यदि देशभर के मंदिरों की दान पेटियां गरीबों की बेटियों का घर बसाने के काम आने लगे तो किसी भी गरीब की बेटी बोझ नहीं बनेगी. रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त फार्मों के संबंध में उनकी वास्तविक स्थिति जांचने बागेश्वर धाम की टीम घर-घर जाएगी, जो बेटियां वास्तव में पात्र होंगी उन्हें ही महोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा.
महाराज ने अधिक से अधिक लोगों तक बात पहुंचाने का आग्रह करते हुए कहा है कि जितनी लोगों तक ये पहुंचेगी उतना गरीबों का कल्याण हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: MP का 'ताजमहल' ! 3500 फीट ऊंचाई पर प्यार की गवाही देता ये किला... ऐतिहासिक इमारत के बीच दफन है अमर प्रेम कहानी