Sagar Unique Protest: सागर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को उस समय अनोखा दृश्य देखने को मिला. जब एक युवक सब्जी लेकर पहुंचा और परिसर में तिरपाल बिछाकर विरोध स्वरूप सब्जी की दुकान लगा ली. युवक का आरोप है कि उसका सब्जी का हाथठेला जबरन छीन लिया गया है. थाने में शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार, एसपी कार्यालय पहुंचे कौशल राठौर सागर के गुलाब कॉलोनी के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उसने 2 जुलाई को अशोक यादव से 6 हजार रुपये में सब्जी का हाथठेला खरीदा था. दोनों के बीच यह सौदा मौखिक रूप से हुआ था. रुपये देने के बाद कौशल ने हाथठेला लेकर सब्जी बेचने का काम शुरू कर दिया था.
मारपीट कर ठेला ले जाने का आरोप
पीड़ित का आरोप है कि 16 दिसंबर को अशोक यादव अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और हाथठेले से सब्जी नीचे फेंक दी. इसके बाद गाली-गलौज की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और हाथठेला जबरन उठाकर ले जाया गया.
थाने में शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई
कौशल राठौर ने इस घटना की शिकायत गोपालगंज थाने में दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
युवक का कहना है कि पुलिस हाथठेला देखने भी गई थी, इसके बावजूद उसे वापस नहीं दिलाया गया.
सुनवाई न होने पर SP कार्यालय में प्रदर्शन
पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज होकर कौशल राठौर सब्जी लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा और परिसर में ही दुकान लगाकर बैठ गया. युवक ने कहा कि जब तक उसकी सुनवाई नहीं होगी, वह यहां से नहीं जाएगा.
युवक के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच कर हाथठेला वापस दिलाने और दोषियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई.
ये भी पढ़ें: MP School Closed: मध्य प्रदेश के इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी, बंद रहेंगे 8वीं तक के विद्यालय, जानें कब खुलेंगे