
Madhya Pradesh News: नेशनल हाईवे (National Highway) 44 पर सागर (Sagar) से नरसिंहपुर की तरफ जा रहे ट्रक में अचानक से आग लग गई, देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा. इस ट्रक के चालक और क्लीनर ने जैसे-तैसे कूद करअपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ..
अचानक लग गई आग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे (National Highway) 44 पर सागर से नरसिंहपुर तरफ जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई. थोड़ी ही देर में देखते ही देखते ये आग पूरे ट्रक में फैल गई. इस घटना में ट्रक धू- धू कर जलने लगा.
ये भी पढ़ें:MP Election 2023 : चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, BJP में शामिल हुए बड़वाह विधायक सचिन बिरला
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
ये घटना गौरझामर थाने के नीम घाटी के पास की है, ट्रक में जूते और मोबाइल की बैटरी लोड थी. जिससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही गौरझामर पुलिस (MP Police) मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. नेशनल हाईवे 44 पर जब ट्रक में आग लगने से तो दोनों तरफ ट्रैकों की लंबी लाइन लग गई. ट्रक में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला सका. ट्रक में आग लगने के बाद ड्राइवर और क्लीनर काफी घबराए हुए थे.