Sagar News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर शहर के कैंट मॉल स्थित एक स्पा सेंटर में रविवार शाम सिविल लाइन पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस (Sagar Police) को बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. पुलिस ने मौके से दो महिलाओं और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, हिंदू संगठनों को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कैंट मॉल स्थित एक स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर रविवार शाम हिंदू संगठन की टीम सिविल लाइन पुलिस के साथ स्पा सेंटर पहुंची, इसके बाद पुलिस जब स्पा सेंटर में पहुंची, तो वहां का नजारा देखकर चौंक गई.
स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद
इसके बाद स्पा सेंटर की जब जांच की गई , तो जांच के दौरान स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों के मोबाइल फोन से आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक स्पा सेंटर से पुलिस को कई आपत्ति जनक सामग्री भी बरामद हुई, जिसे जब्त कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- संघर्षों को मात देकर किसान की बेटी बनी DSP, हरवार की पूजा जाट ने MPPSC में लहराया परचम
छापे के बाद पुलिस ने रॉयल स्पा सेंटर को तत्काल बंद करा दिया. इस कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. वहीं,
इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी रोहित डोंगरे का कहना है कि हिन्दू संगठन द्वारा शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसको लेकर मौके पर पुलिस पहुंची थी. फिलहाल, प्रारंभिक जांच जारी है.जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Dog Bite: शिवपुरी में आवारा कुत्तों के आतंक से मचा हाहाकार, बच्चों समेत एक साथ 15 लोगों को किया लहूलुहान