विज्ञापन

Dog Bite: शिवपुरी में आवारा कुत्तों के आतंक से मचा हाहाकार, बच्चों समेत एक साथ 15 लोगों को किया लहूलुहान

Stray Dog: कुत्ते के काटने का ताजा मामला शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद के घटाई गांव से सामने आया है. जहां एक पागल कुत्ते ने हमला कर बच्चों सहित करीब 15 लोगों को घायल कर दिया. घायलों में स्थानीय निवासी के अलावा आसपास के गांवों से गुजर रहे लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं.

Dog Bite: शिवपुरी में आवारा कुत्तों के आतंक से मचा हाहाकार, बच्चों समेत एक साथ 15 लोगों को किया लहूलुहान

Dog Bite News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shiovpuri) में आवारा कुत्तों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब से कुछ दिन पहले सतन बाड़ा क्षेत्र में एक कुत्ते ने एक साथ 30 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया था. वहीं, अब इस तरह की एक और घटना में पोहरी क्षेत्र के रहने वाले लगभग 15 लोगों को पागल कुत्ते ने काट कर लहूलुहान कर दिया है.

खास बात यह है कि डॉक्टर कहते हैं कि कुत्ता जब काटता है, तो उसकी निगरानी जरूरी है कि उसकी मौत न हो जाए, लेकिन इस मामले में नाराज लोगों ने पागल कुत्ते को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला. ऐसे में कुत्ते के काटे सभी मरीजों को विशेष निगरानी में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

कुत्ते के काटने का ताजा मामला शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद के घटाई गांव से सामने आया है. जहां एक पागल कुत्ते ने हमला कर बच्चों सहित करीब 15 लोगों को घायल कर दिया. घायलों में स्थानीय निवासी के अलावा आसपास के गांवों से गुजर रहे लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को तत्काल पोहरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया.

कई इलाके के लोग बन गए शिकार

ग्रामीणों के मुताबिक आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. कुत्ते ने सड़क से गुजर रहे लोगों और घर के बाहर खेल रहे बच्चों को अचानक अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया. पागल कुत्ते के हमले में घटाई राठखेड़ा, वेशी,भैंसदा, बमरा और रानीपुरा सहित कई गांवों के लोग शिकार बन गए.

पागल कुत्ते ने 15 लोगों को किया जख्मी

घायलों में राठखेड़ा निवासी 10 वर्षीय काजल आदिवासी और 8 वर्षीय सतीश पाल, वेशी निवासी 8 वर्षीय सोनम और 30 वर्षीय अतर सिंह धाकड़, भैंसदा निवासी 6 वर्षीय संजना, बमरा निवासी 9 वर्षीय पूनम बाथम, रानीपुरा निवासी 59 वर्षीय बदामी परिहार, तथा घटाई निवासी 12 वर्षीय अंशुल यादव, 11 वर्षीय अनुष्का पाल और 32 वर्षीय सुघर यादव बताए गए हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

बच्चे के लिए पागल कुत्ते से जा भिड़ा पिता, हुआ घायल

घटाई निवासी सुघर सिंह यादव ने बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा अंशुल घर के बाहर बैठा था, तभी कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. अपने बेटे को बचाने के लिए पिता जैसे ही पागल कुत्ते के सामने आए, तो कुत्ते ने उन्हें भी काट कर घायल कर दिया. अब दोनों ही बाप-बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

एंटी-रेबीज इंजेक्शन की कमी

पागल कुत्ते के काटने से घायल हुए मरीज ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि पोहरी स्वास्थ्य केंद्र में एंटी-रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं नहीं थे. इसी वजह से पोहरी अस्पताल प्रशासन में सभी घायलों को शिवपुरी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

कुत्ते को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

जब यह पागल कुत्ता एक के बाद एक ग्रामीणों को जख्मी कर रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की. हालांकि, वह किसी के हाथ नहीं आया. बाद में नाराज ग्रामीणों ने कुत्ते पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया, ताकि आगे और लोगों को घायल होने से बचाया जा सके.

आवारा कुत्तों को लेकर बच्चों और ग्रामीणों में दहशत

ग्रामीणों का कहना है कि गांव और आसपास के इलाकों में कुत्तों का झुंड लगातार घूमता रहता है. यही वजह है कि खेतों में काम करने वाले ग्रामीण और स्कूल जाने वाले बच्चे अक्सर इन आवारा कुत्तों को देखकर दहशत में हैं. इन लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी इन आवारा कुत्तों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

 यह भी पढ़ेंBihar Election: बिहार चुनाव को लेकर अखिलेश यादव किया बड़ा खुलासा, बोले- इनका मुख्यमंत्री बनना तय है

क्या कहते हैं डॉक्टर

डॉक्टरों का कहना है कि जिस कुत्ते ने लोगों को काटा हो, उसकी निगरानी की जानी चाहिए, ताकि वह मरे नहीं. सिविल सर्जन डॉ. बीएल यादव कहते हैं कि अगर कुत्ता रेबीज से संक्रमित है, तो 10 दिनों के भीतर उसके लक्षण दिखाई दे सकते हैं. यदि 10 दिनों में कुत्ते में रेबीज के कोई लक्षण नहीं दिखते, तो यह माना जाता है कि कुत्ते को रेबीज नहीं है और फिर उसके शिकार लोगों को भी रेबीज का टीका लगवाने की कोई जरूरत नहीं होती है. उन्होंने कहा कि यह संक्रमण से बचाव का एक महत्वपूर्ण तरीका है. 

यह भी पढ़ें- संघर्षों को मात देकर किसान की बेटी बनी DSP, हरवार की पूजा जाट ने MPPSC में लहराया परचम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close