Indore Hindi News: मध्य प्रदेश में कई खाद्य प्रतिष्ठान आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. नकली या खराब गुणवत्ता का पनीर, मिटाई और घी बनाकर बेच रहे हैं. ऐसे खाद प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए इंदौर जिले में खाद्य विभाग ने मंगलवार को छापामार कार्रवाई की है. लोगों से बार-बार शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर छोटा बांगड़दा रोड स्थित मुस्कान डेयरी नमकीन एवं स्वीटस पर खाद्य विभाग (Food Department) ने छापा मारा. इस दौरान खाद्य प्रतिष्ठान में पनीर और घी बनाया जा रहा था.

खाद्य विभाग ने मौके से पनीर, क्रीम, तेल के नमूने लिए हैं, जो लैब में भेजे जाएंगे. इससे यह पता लगाया जाएगा कि इन खाद्य पदार्थों में कितनी मिलावट की गई थी. स्वास्थ्य पर कितना बुरा असल डालते.
300 किलो पनीर और घी जब्त
खाद्य विभाग ने मौके से 150 किलो पनीर, 300 किलो क्रीम और 150 किलो घी भी जब्त किया है. खाद्य विभाग को शक था कि यह मिलावटी हो सकता है. छापामारी के दौरान टीम ने यह देखा कि खाने की जितनी चीजें बनाई जा रही हैं, वहां गंदगी बनी हुई है. इस दौरान मुस्कान डेयरी का संचालक राजेश प्रजापत भी मौजूद था.

मुस्कान डेयरी प्रतिष्ठान खाद्य लाइसेंस की शर्तों का पालन नहीं कर पा रहा था. विभाग ने आदेश दिए की प्रतिष्ठान की साफ-सफाई और लाइसेंस की शर्तों का पालन किए जाने तक ताला लगा रहेगा.
ये भी पढ़ें- मोबाइल चालू करते ही सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग से दरिंदगी कर मैहर के जंगल में छिपे थे सभी