Bogus Job Adertisment: लंबे समय से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपए की ठगी करने वाला शातिर ठग को सागर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इंस्टाग्राम यूजर्स को फर्जी सरकारी नौकरी के विज्ञापन के जरिए निशाना बनाता था और नौकरी के इच्छुक यूजर्स से जॉब के बदले पैसे लेकर चूना लगाता आ रहा था.
ये भी पढ़ें-25 माह में पैसा डबल कर रहा था ठग, 1 करोड़ 88 लाख रुपए लेकर भागा, इतनी बढ़ सकती है ठगी की रकम?
आरोपी फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट से ठगी को देता था अंजाम
मामला मोतीनगर थाना है, जहां से आरोपी अमन पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई. आरोपी इंस्टाग्राम पर फर्जी एकाउंट बनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. इतना ही नहीं, शातिर ठग खुद को रसूखदार नेताओं का प्रतिनिधि बताकर युवाओं को अपने झांसे में सफलत हो जाता था.

झूठे सरकारी नौकरी का विज्ञापन शेयर करके फंसाता था
रिपोर्ट के मुताबिक शातिर ठग झूठे सरकारी नौकरी का विज्ञापन इंस्टाग्राम पर शेयर करता है और जैसे ही नौकरी पाने के इच्छुक यूजर्स उससे संपर्क करते थे, वह पीड़ित से बड़ी रकम लेकर उन्हें ठगी का शिकार बना लेता था. मामले में दर्ज कई शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को शिकंजे में लेने के लिए उसके ही तरीके से पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
ये भी पढ़ें-Makar Sankranti Special: 'कच्चा बादाम' के बाद, वायरल हुआ 'लड्डू वाला', सुमधुर गीत सुन थम जाती है भीड़
ये भी पढ़ें-सीधी की बेटी अनामिका बनेगी डाक्टर, सीएम मोहन से लगाई थी गुहार, अब नीट की तैयारी का सारा खर्च उठाएगी सरकार
नौकरी का झूठा भरोसा देकर वसूलता था बड़ी रकम
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस ने बताया कि आरोपी सरकारी नौकरी लगवाने का झूठा भरोसा देकर युवाओं से बड़ी रकम वसूलता था. अकेले सागर जिले के मकरोनिया, सिविल लाइन और मोतीनगर थानों सहित कई जगहों पर उसके खिलाफ दर्जनों शिकायतें दर्ज थीं, लेकिन लंबे समय तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहा.

शातिर ठग को पुलिस ने ऐसे बनाई दबोचने की योजना
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपी के ठगी के पैटर्न को समझते हुए जाल बिछाया. जैसे ही अमन ने फिर से अपने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरकारी नौकरी से जुड़ा विज्ञापन डाला, पुलिस टीम के एक सदस्य ने उससे संपर्क किया. बातचीत के बाद आरोपी ने नंबर दिया और रकम लेकर भोपाल बुलाया.
ये भी पढ़ें-सरकारी योजना के नाम पर साइबर ठगी! अधिकारी बनकर भेजी APK फाइल और अकाउंट खाली
ये भी पढ़ें-Digital Arrest: साइबर फ्राड के चंगुल में रिटायर्ड अधिकारी, महीने भर रखा डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने वसूले 1.12 करोड़ रुपए
नेताओं की नेम प्लेट कार में लगाकर दिखाता था रौब
आरोपी के पास से जब्त हुंडई वरना कार (MP04 CS 2911) में उप मुख्यमंत्री का प्रतिनिधि वाला नेम प्लेट लगा मिला, जिसे लगाकर आरोपी रौब झाड़ता था. सूत्रों के अनुसार उसके साथ अन्य युवक और एक युवती भी मौजूद थे. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और ठगी से जुड़े कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है.
शातिर ठग बड़े-बड़े नेताओं को बताता था अपना रिश्तेदार
पुलिस के मुताबिक आरोपी अमन पाठक खुद को उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का प्रतिनिधि और विधायक संजय पाठक सहित अन्य नेताओं का रिश्तेदार बताकर लोगों पर लोगों पर प्रभाव जमाता था, जिससे लोग आसानी से उसके चंगुल में फंस जाते थे और सरकारी नौकरी के लालच में बड़ी रकम सौंप देकर ठगी के शिकार हो जाते थे.