
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के केसली में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की जान का दुश्मन बन गया और सोते समय हथौड़े से सिर पर वार कर उसने पिता को मौत के घाट उतार दिया. ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले के केसली थाना के कुलडोंगरी गांव का है.
पत्नी से अवैध संबंध के शक में पिता की पीट-पीटकर हत्या
बेटे ने ये हत्या चरित्र संदेह के चलते किया है. दरअसल, बेटे को संदेह था कि पिता की उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है और इसी संदेह में आरोपी ने लोहे के हथौड़े और डंडे से हमला कर पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद केसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़े: साध्वी निरंजन ज्योति नौका रैली में हुईं शामिल, इस अनोखे अंदाज में किया चुनाव प्रचार
खेत मे सोते समय पिता पर बेटे ने किया हमला
पुलिस ने बताया कि मृतक इमरत सिंह गौड़ निवासी कुल डोंगरी अपने खेत में टपरिया बनकर रहता था. वहीं आरोपी शैतान सिंह गांव में बने घर में परिवार के साथ रहता था. शैतान सिंह को अपने पिता इमरत पर संदेह था कि उसकी पत्नी के साथ इसके अवैध संबंध है और इसी के चलते आरोपी खेत पर पहुंचा और टपरिया में सोते हुए पिता पर लाठी और हथौड़े से हमला कर दिया, जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी घटना के बाद फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर उसे गिरफ्तार कर लिया
ये भी पढ़े: चुनाव प्रचार के दौरान भिड़े BJP-कांग्रेस समर्थक, महिला प्रत्याशी संग मारपीट से गरमाई सियासत
केसली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि अवैध संबंध के चलते बेटे ने पिता की हत्या की है . आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़े: MP-CG Top-10 News: सतना, छतरपुर और नीमच में पीएम मोदी करेंगे जनसभा, रीवा में प्रचार करेंगी प्रियंका गांधी