Madhya Pradesh News : मध्यपद्रेश के सागर जिले से (Python Snake Found in Sagar) एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अजगर ने सियार को निगलता हुआ दिख रहा है, हालांकि बाद में वन विभाग की टीम (Forest Department Team) ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू करते हुए सियार को निकाला और अजगर को जंगल में छोड़ दिया. आइए जानते हैं क्या पूरा मामला? साथ ही इस घटना के वीडियो पर भी एक नजर दौड़ाते हैं.
सागर में 6 फीट लंबे अजगर ने सियार को निगला, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) October 3, 2023
देखिए पूरा वीडियो.#MPCG #Sagar #mpnews #rescue #ndtvmpcg pic.twitter.com/JQgaEi1eSR
कहां का है मामला?
सागर जिले के राहतगढ़ के मीरखेड़ी गांव में हाई स्कूल के पीछे से निकलने नाले में ग्रामीणों को लगभग 6 फिट का एक अजगर दिखा. सियार का शिकार के बाद अजगर नाले में कुड़ी मार के बैठा था. नाली में अजगर दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
वन विभाग की टीम को बुलाया गया
इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने गांव के सरपंच को दी, सरपंच ने वन विभाग की टीम को बुलाया. राहतगढ़ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया. इस दौरान 6 फीट के अजगर ने मुंह से सियार को उगल दिया. जैसे ही अजगर ने सियार को उगला तो लोग देखते ही रह गए. अजगर ने सियार को निगल तो लिया था लेकिन बाद में सियार उसके लिए गले की हड्डी बन गया था. अजगर ना तो वह उसे निगल पा रहा था और ना ही उगल पा रहा था. जब अजगर ने सियार को बाहर निकाला तब उसकी मौत हो चुकी थी.
अजगर को जंगल में छोड़ा
वन विभाग की टीम ने अजगर को डिब्बे में अंदर करने के लिए जैसे ही हिलाया वैसे ही अजगर ने सियार को उगल दिया. जानकारी के अनुसार करीब तीन से चार घंटे पहले अजगर ने सियार का शिकार किया था और उसे निगलकर नाले में बैठा हुआ था. अजगर ने सियार को जब बाहर निकाल दिया तब वन विभाग की टीम ने उसे डिब्बे में बंद कर जंगल ले गई और वहां छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें : NDTV Interview : नये कुर्ते के सियासी संकेत!, विधायकी का चुनाव लड़ने वाले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने क्या कहा?