
Sagar News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर शहर की सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 2017-18 में लगभग 48 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया ईको पार्क (Eco Park) आज अपनी दुर्दशा और बिगड़ते माहौल के चलते सुर्खियों में है. कभी प्राकृतिक सौंदर्य और साहसिक गतिविधियों (एडवेंचर) का केंद्र रहा यह पार्क अब ‘लवर पॉइंट' के रूप में बदनाम होता जा रहा है. शहर के लोग इसके पास रहना या इसके पास से गुजरना भी गलत मानने लगे हैं. कारण साफ है, विभाग की भारी लापरवाही...

ईको पार्क हुआ जर्जर
प्रशासन नहीं ले रहा एक्शन
पार्क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब यहां घूमने आने वाले परिवारों और बच्चों के लिए यह स्थान असहजता का कारण बन गया है. पार्क के कोनों में स्कूल-कॉलेज की यूनिफॉर्म में नाबालिग युवक-युवतियां अश्लील हरकतों में लिप्त नजर आते हैं. यह सब खुल्ले में हो रहा है, फिर भी शहर का प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है.

पार्क में बना स्वमिंग पुल हुआ खस्ता हाल
ये भी पढ़ें :- एक साल में एक किमी सड़क का भी नहीं हुआ निर्माण, कांग्रेस प्रवक्ता की आरटीआई में PWD विभाग ने दिया जवाब
पार्क की हालत जर्जर
ईको पार्क में एडवेंचर के लिए लगाए गए झूले और अन्य संरचनाएं पूरी तरह से टूट चुकी हैं. पार्क में बनी कैंटीन भी अब बंद पड़ी है और चारों तरफ गंदगी और जर्जर रास्तों का नजारा आम हो गया है. इसके अलावा, घूमने वाले लोगों के लिए बना स्विमिंग पुल बर्बाद हो गया है. विभाग की देखरेख में लापरवाही के कारण ईको पार्क की हालत इतनी खराब हो गई है.
ये भी पढ़ें :- NDTV Impact: मंगलनाथ मंदिर के गर्भगृह से सीसीटीवी कैमरे जब्त, खबर का बड़ा असर