विज्ञापन

NDTV Impact: मंगलनाथ मंदिर के गर्भगृह से सीसीटीवी कैमरे जब्त, खबर का बड़ा असर

Mangalnath Mandir Ujjain: उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे जब्त किए गए हैं. ये एक्शन NDTV के खबर दिखाए जाने के बाद लिया गया है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

NDTV Impact: मंगलनाथ मंदिर के गर्भगृह से सीसीटीवी कैमरे जब्त, खबर का बड़ा असर
मंगलनाथ मंदिर के गर्भगृह से निकाले गए CCTV कैमरे

Ujjain News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर (Mangalnath Mandir) के गर्भगृह में पुजारियों द्वारा लगाए गए तीन सीसीटीवी कैमरे गुरुवार को निकाल दिए गए. यह कार्रवाई NDTV द्वारा दी गई खबर के बाद प्रशासन ने की है. दरअसल, शासकीय मंगलनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं द्वारा आकर भात पूजा करने से अच्छी आय होती है. इस इनकम में धांधली करने के लिए पुजारी महंत राजेंद्र भारती, गणेश भारती, ओम भारती, जितेंद्र भारती और नरेंद्र भारती ने गर्भगृह में तीन सीसीटीवी कैमरे लगाकर उस पर नियंत्रण कर रखा था. इस पर एनडीटीवी की टीम ने खोजबीन कर गुरुवार को तथ्यात्मक खबर प्रसारित की. नतीजतन, शाम को प्रशासन ने कैमरे निकालकर जब्त कर लिए. खास बात यह है कि पुजारियों ने अवैध रूप से गर्भगृह में कैमरा लगाने पर प्रशासक केके पाठक ने 20 दिन पहले अधिकारियों को पत्र लिख दिया. बावजूद जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

एनडीटीवी को धन्यवाद

मामले में मंदिर प्रशासक केके पाठक ने बताया कि भारती परिवार ने मंदिर प्रशासन के संज्ञान में लायें बगैर ही निजी रूप से सीसीटीवी कैमरे मंदिर के गर्भगृह तथा मुख्य द्वार के सामने एवं पीछे की ओर लगवाए थे. इस संबंध में एनडीटीवी के माध्यम से मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष को जानकारी मिली. इस पर पुजारी राजेंद्र भारती से चर्चा कर गुरुवार को तीन सीसीटीवी कैमरे निकलवा दिये गये हैं. पाठक ने एनडीटीवी को सही खबर के लिए धन्यवाद भी दिया.

ये भी पढ़ें :- अब नहीं होगी नासिक, उदयपुर और जोधपुर के लिए सीधी उड़ानें, जानें - इंडिगो का नया फैसला

क्या है मंगलनाथ मंदिर की मान्यता?

बात दें कि मंगलनाथ मंदिर मंगलग्रह की उत्पत्ति का स्थान माना जाता है. मान्यता है कि जिसकी कुंडली में मंगल दोष होता हैं, वह यहां भात पूजा करता हैं तो उसकी कुंडली से दोष खत्म हो जाता हैं. यही वजह है कि इस मंदिर में प्रतिदिन करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं. कई श्रद्धालु भात पूजा कर पुजारियों को अच्छी दक्षिणा भी देते हैं. खासकर मंगलवार को भात पूजा कराने के लिए देश विदेश से लोग यहां आते हैं.

ये भी पढ़ें :- पूर्व विधायक के भाई जयपाल सिदार की सुनियोजित हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें - पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close