
RTI on Roads: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर (Dhananjay Thakur) ने पीडब्ल्यूडी विभाग से 2024 - 25 वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा स्वीकृत कार्यों के कार्यादेश की जानकारी चाही थी. इसपर विभाग ने जो जानकारी दी है, वो चौंकाने वाली है... विभाग की जानकारी के अनुसार, बिलासपुर (Bilaspur) परिक्षेत्र में मुंगेली जिला अस्पताल पहुंचने के लिए 0.50 किलोमीटर की निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई थी एवं सरगुजा परिक्षेत्र में विकासखंड मैनपाट के अंतर्गत कोट छाल से गौतम चौक तक जिसकी लंबाई 0.45 मीटर है, सीसी रोड बनाने की स्वीकृति दी गई है.
आरटीआई जानकारी में खुली पोल
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री हजारों करोड़ की सड़क बनाने का दावा करते हैं, लेकिन आरटीआई से जो जानकारी उन्हें दी गई है उससे दावों की पोल खुल गई है. धनंजय ठाकुर ने आरटीआई से लोक निर्माण विभाग मुख्यालय से जानकारी मांगी थी कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 में कितने निर्माण कार्य स्वीकृत हुए, कितने का कार्य आदेश जारी हुआ, उसकी प्रमाणित दस्तावेज प्रदान किया जाए.
ये भी पढ़ें :- NDTV Impact: मंगलनाथ मंदिर के गर्भगृह से सीसीटीवी कैमरे जब्त, खबर का बड़ा असर
विभाग ने दी जानकारी
RTI के संबंध में विभाग ने दो पेज में जवाब देते हुए पूरी जानकारी दी है. इसमें एक साल में बिलासपुर परिक्षेत्र में मुंगेली जिला अस्पताल पहुंचने के लिए 0.50 किलोमीटर की निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई थी एवं सरगुजा परिक्षेत्र में विकासखंड मैनपाट के अंतर्गत कोट छाल से गौतम चौक तक जिसकी लंबाई 0.45 मीटर है, सीसी रोड बनाने की स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा, PWD ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 31 जुलाई तक 4492 करोड़ की 617 सड़क और 91 पुल स्वीकृत हैं.
ये भी पढ़ें :- CG पाठ्य पुस्तक निगम में प्रिंटिंग घोटाला, EOW ने दायर की 2000 पन्नों की चार्जशीट; तत्कालीन MD समेत 4 आरोपी